Rahul Gandhi South America Visit : राहुल ब्राजील और कोलंबिया समेत चार दक्षिणी अमेरिकी देशों की यात्रा पर रवाना

Rahul Gandhi News : घरेलू राजनीतिक मोर्चे पर जारी अपनी सक्रियता के बीच लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi South America Visit) शनिवार को ब्राजील और कोलंबिया समेत चार दक्षिणी अमेरिकी देशों की यात्रा पर रवाना हो गए। इस दौरान राहुल गांधी वहां के राजनीतिक नेताओं से मुलाकात और बातचीत करेंगे जिसमें कुछ (President Meetings) शासन प्रमुख स्तर के नेता भी शामिल होंगे।

कांग्रेस ने राहुल (Rahul Gandhi South America Visit) की यात्राओं को लेकर विरोधियों की अटकलबाजी तथा दुष्प्रचार पर विराम लगाने के लिए इसकी जानकारी साझा की। पार्टी मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पोस्ट पर कहा कि राहुल (South America Visit) दक्षिण अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए हैं। उनका चार देशों के राजनीतिक नेताओं, (University Students Interaction) विश्वविद्यालय के छात्रों और व्यापारिक समुदाय के सदस्यों से मिलने का कार्यक्रम है। राहुल का ब्राजील और कोलंबिया की यात्रा के दौरान विश्वविद्यालय में जाकर वहां के छात्रों से संवाद का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

कांग्रेस के अनुसार, नेता विपक्ष के तौर पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi South America Visit) इन देशों की यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति या शासन प्रमुखों के साथ भी बैठकें करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य भारत के साथ इन देशों के लोकतांत्रिक एवं (Strategic Relations) रणनीतिक संबंधों को मजबूत बनाना है। अमेरिका के दंडात्मक टैरिफ लगाने से उपजी परिस्थितियों में दक्षिणी अमेरिकी देशों के साथ व्यापारिक और रणनीति हित के संबंधों की प्रासंगिकता भारत के लिए कहीं ज्यादा बढ़ गई है।

नेता विपक्ष की यह यात्रा ऐतिहासिक महत्व रखती है क्योंकि भारत और दक्षिण अमेरिका (Rahul Gandhi South America Visit) ने गुटनिरपेक्ष आंदोलन, वैश्विक दक्षिण में एकजुटता तथा (Multipolar World Order) बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता के माध्यम से लंबे समय से अपने रिश्ते साझा किए हैं।