Rahul Gandhi Rally In Bastar : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। वह बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद यह कांग्रेस के पहले बड़े नेता का बस्तर दौरा है। खास बात यह है कि इसी दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी दंतेवाड़ा में सभा करेंगे।
कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सभा में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटेगी। हालांकि अभी राहुल के पहुंचने का समय तय नहीं है। वहीं माना जा रहा है कि राहुल गांधी PM मोदी के वादों पर बातों पर काउंटर करेंगे। चार दिन पहले 8 अप्रैल को PM मोदी ने भानपुरी के आमाबाल गांव में जनसभा की थी।
अब इसी जगह से करीब 20 किमी पहले बस्तर में राहुल की सभा होगी। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और केदार कश्यप का गढ़ माना जाता है। ऐसे में भाजपा के वर्चस्व वाले इस इलाके के ग्रामीणों को साधने राहुल गांधी पहुंच रहे हैं। इससे पहले अक्टूबर में वे विधानसभा चुनाव के समय बस्तर आए थे।
कवासी लखमा कोंटा विधानसभा से लगातार 6 बार के विधायक हैं। कवासी पहली बार लोकसभा चुनाव के अखाड़े में अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं। भाजपा ने महेश कश्यप को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। ये भी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले सरपंच रह चुके हैं। कवासी लखमा ने कहा है कि, मेरा मुकाबला महेश से नहीं बल्कि सीधे मोदी से है।