Rahul Gandhi : किसानों के बीच पहुंचे राहुल, खेतों में बुआई की, ट्रैक्टर भी चलाया

Congress Leader Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का अंदाज इन दिनों काफी अलग-अलग दिखाई दे रहा है। हाल ही में राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों के साथ यात्रा की थी और उनसे जाना था कि वो महीने में कितने कमा लेते हैं। राहुल ने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है जिसकी वजह से एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं।792828 image

पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हरियाणा के सोनीपत दौरे पर गए हुए हैं। जहां वो सुबह-सुबह किसानों के बीच अचानक खेत में पहुंच गए। राहुल को खेत में पहुंचते देख किसान भी चौंक गए। बताया जा रहा है कि, राहुल सुबह 7 बजे सोनीपत के मदिन गांव व बरोद में किसानों से मिले और उनके साथ धान की बुआई भी की।
792827 image

सोनीपत के बरोदा हलके के गांव के खेतों में काम कर रहे किसानों के बीच राहुल पहुंचे (Rahul Gandhi) । कांग्रेस नेता के पहुंचते ही खेतों में लोगों की भीड़ लग गई। काम कर रहे खेतों में किसान राहुल को देख सभी काम छोड़ उनसे मिलने के लिए दौड़े। राहुल गांधी जब किसानों के बीच पहुंचे तो उन्होंने ट्रैक्टर चलाया। इस दौरान, किसान भी उनके साथ ट्रैक्टर पर नजर आए। राहुल को खेत में देखकर किसानों में जबरदस्त उत्साह देखी गई।

792829

राहुल खेतों में धान भी रोपते नजर आए। खेत में काम करते हुए उन्होंने वीडियो भी शूट करवाया। इस दौरान, खेतों में मौजूद किसान भी काफी खुश नजर आ रहे थे। राहुल गांधी को इस दौरान काफी कैजुअल लुक में देखा गया।