Friday, November 22, 2024

Radhika Kheda : दिल्ली से पहुंची कांग्रेस की महिला नेता ने भूपेश बघेल की चुप्पी पर उठाए सवाल!

Raipur News : लोकसभा चुनावी मौसम के बीच कांग्रेस में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं हो रहा। एक तरफ से जहां इंडिया गठबंधन पूरी तरह से फेल हो गया तो दूसरी तरफ पार्टी छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी तरफ आपस में सिर फटौव्वल की नौबत जारी है। ऐसा ही इन दिनों छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल की आपसी खींचतान व लड़ाई की वजह से न सिर्फ माता कौशल्या की नगरी, बल्कि पूरे देश में कांग्रेस की थू-थू हो रही, बल्कि सत्ताधारी बीजेपी को बैठे बैठाएं एक मुद्दा मिल गया है। अब दिल्ली से इन दिनों छत्तीसगढ़ पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा (Radhika Kheda) सोशल मीडिया एक्स में पार्टी के ही कुछ लोगों पर खुलकर लिख रही है। उन्होंने अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुप्पी भी सवाल उठा दिए हैं।

ads1

छत्तीसगढ़ कांग्रेस दफ्तर में स्थानीय नेताओं की बदसलूकी से नाराज पार्टी की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा (Radhika Kheda ) ने आज नया पोस्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है लेकिन, लड़की हूं, ‘लड़ रही हूं’ ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ प्रभु श्री राम जी के ननिहाल में दीदी का स्वागत है।

अब इस मामले को लेकर स्थानीय बीजेपी नेता सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि ‘जो ‘दुशील’ है वही सुशील है, जो ‘कका’ है, वह भूपेश बघेल हैं’। क्योंकि प्रदेश में बघेल को लोग कका के नाम से भी जानते हैं।

दरअसल, ये मामला मंगलवार को सामने आया था। राधिका ने X पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘मेरी 40 साल की उम्र में मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। मेरी इतनी बेइज्जती कभी नहीं हुई। मैं जब उससे बात करती हूं, वो मुझ पर चिल्लाता है।’ रायपुर स्थित कांग्रेस के राजीव भवन में ये बात पार्टी की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने रोते-बिलखते हुए कही। इसके बाद उन्होंने बुधवार शाम को भी उन्होंने एक और पोस्ट किया जिसमें लिखा- क्या पुरुषत्व-विहीन हुई ये धरा..।

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि जब राधिका खेड़ा के साथ प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने बदसलूकी की तो, इसका वीडियो भी उन्होंने बना लिया। विवाद रुका नहीं और खेड़ा दफ्तर छोड़कर जाने को मजबूर हुईं।

 

राधिका खेड़ा वीडियो में यह कहती हुई भी दिख रही हैं कि मैं पार्टी से इस्तीफा दे रही हूं, कांग्रेस पार्टी छोड़ रही हैं। इसके बाद वे रायपुर से दिल्ली लौट गईं। अब चर्चा है कि राधिका कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर सकती हैं। हालांकि इसे लेकर कांग्रेस या राधिका की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।

विवाद के तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस मीडिया सेल के चेयरमैन पवन खेड़ा ने भी रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि राधिका खेड़ा हमारी काबिल सहयोगी हैं। उनके साथ क्या हुआ, इसकी जांच होकर रहेगी। किसने उनके मन को दुखाया है, यह हम आपस में सुलझा लेंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular