Pushpa 2 Movie Teaser Release Updates : आज यानी 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 Teaser Release) का टीजर भी रिलीज किया गया है।
आज सुबह 11 बजकर 07 मिनट पर फिल्म के टीजर के रिलीज होने की घोषणा हुई थी और अल्लू अर्जुन ने अपना वादा पूरा किया और दमदार टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
‘पुष्पा 2’ के टीजर में अल्लू अर्जुन का अवतार होश उड़ा देने वाला है. इस बार अल्लू ने टीजर में मां काली का गेटअप बनाया है. 68 सेकंड के टीजर में उनका किरदार पहले से भी भौकाली और भयानक नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि इस बार पुष्पराज अपने दुश्मनों को धरती से साफ़ कर देने का प्रण लेकर लौटा है.
टीजर में अल्लू ने साड़ी पहनी है, उनके पैरों में घुंघरू हैं और हाथ में त्रिशूल लिए वो दुश्मनों पर टूट पड़ने के लिए तैयार हैं. ये पूरा सीन एक धार्मिक आयोजन का लग रहा है. फैंस को टीजर खूब पसंद आ रहा है। फिल्म के साथ अल्लू अर्जुन की पुष्पा राज के किरदार में वापसी होगी।
वहीं रश्मिका भी पुष्पा राज की पत्नी श्रीवल्ली के रोल में वापसी करेंगी। लंबे समय से फैंस फिल्म के टीजर का इंतजार कर रहे थे और अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है।