Pushpa 2 Advance Booking in Hindi : अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2 Advance Booking) बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने के लिए तैयार है. फिल्म को रिलीज होने बस दो दिन बचे हैं और इसका क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के चलते सुकुमार द्वारा निर्देशित मास एक्शन ड्रामा के एडवांस बुकिंग में हॉटकेक की तरह टिकट बिक रहे हैं. वहीं प्री टिकट सेल में इस मूवी ने फाइटर और कल्कि 2898 एडी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.
अल्लू अर्जुन स्टारर की अब तक 1.55 लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है और मंगलवार को इसके 2 लाख प्री-सेल को पार करने की उम्मीद है. पुष्पा 2 का लक्ष्य नेशनल चेन्स में 5 लाख टिकट बेचना है और हिंदी में अब तक की टॉप 5 सबसे बाहुबली 2 (6.50 लाख), जवान (5.57 लाख), पठान (5.56 लाख) और केजीएफ चैप्टर 2 (5.15 लाख) में अपनी पोजिशन सिक्योर करनी है.
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी पुष्पा 2
अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2 Advance Booking) ने अपनी रिलीज से पहले ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन इसकी एडवांस बुकिंग ने पहले ही भारत में ओपनिंग डे के लिए 30.88 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ये आंकड़े इस फिल्म को लेकर लोगों के उत्साह को दर्शाते हैं। इससे पहले साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा द राइज ने बॉक्स ऑफिस बड़ा धमाल मचाया था। इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन को पैन-इंडिया स्टार के रूप में स्थापित कर दिया था। फिल्म में शानदार अदाकारी के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया था।