Priyanka Chopra in Black : एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की अभी हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन फोटोज में प्रियंका चोपड़ा बेहद बोल्ड लुक में दिखाई दीं। प्रियंका चोपड़ा का बोल्ड लुक आते सोसशल मीडिया पर छा गया है।
)

अब एक बार फिर से प्रियंका चोपड़ा ने फैशन गेम में बाजी मार ली है. प्रियंका ने बुल्गारी इवेंट से अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह गजब की ग्लैमरस लग रही हैं.
)
41 साल की प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस ब्लैक शिमरी आउटफिट के साथ अपने बालों को साइड पार्टिशन के साथ खुला रखा हुआ था. प्रियंका के बालों में बहुत हल्का सा कर्ल था. इस आउटफिट के साथ प्रियंका चोपड़ा ने सिल्वर नेकलाइन चुना, जिसमें डार्क ब्लू कलर का स्टोन चार चांद लगा रहा था. प्रियंका ने डार्क ब्लू कलर के स्टोन वाली ही रिंग भी पहनी हुई थी.
https://www.instagram.com/p/C7RpV8RoDUx/
https://www.instagram.com/p/C4lerp5L3uh/