Jhulelal Jayanti 2024 : आज छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत चेट्रीचंड्र के दिन रायपुर के जय स्तंभ चौक में भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे। इनमें बॉलीवुड़ (Preeti Jhangiani) की दो अभिनेत्रियां भी शामिल होंगी। दोनों अभिनेत्री जुलूस का स्वागत करेंगी।
सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के रूप में चेट्रीचंड्र पर्व आज मनाया जाएगा। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का खास आकर्षण अयोध्या मंदिर में प्रतिष्ठापित श्रीरामलला का श्रीविग्रह समेत 25 से अधिक झांकियों का होगा।
समिति के प्रवक्ता दिनेश कुमार अठवानी ने बताया कि चेट्रीचंड्र महोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए समिति की बैठक हुई। इसमें 20 हजार श्रद्धालुओं के लिए भंडारा आयोजित करने और 11 कन्याओं द्वारा शंख ध्वनि करके गायत्री मंत्र के उच्चारण से शोभायात्रा प्रारंभ होगी।
10 अप्रैल को सिंधीयत दिवस एवं चेट्रीचंड्र महोत्सव एक ही दिन मनाया जाएगा। सुबह सात बजे बहराणा साहेब को दुग्धाभिषेक किया जाएगा। संत युधिष्ठिरलाल एवं गोदड़ीवाला धाम की महंत अम्मा मीरादेवी 11 शंख ध्वनि और गायत्री मंत्र का उच्चारण करके शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।
ये झांकियां आकर्षण का केंद्र : झांकियों में सबसे पहले व्यापार में बरकत भरी बहराणा साहब की झांकी, मछली पर सवार भगवान झूलेलाल की झांकी, अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की झांकी, बलिदानी हेमू कालाणी के जीवन चरित्र पर आधारित झांकी, सराईपाली से आदिवासी नृत्य, शिव तांडव, साईं बाबा की झांकी निकलेगी।
इस मार्ग से निकलेगी झांकी : लाखेनगर स्थित हिंद स्पोर्टिंग मैदान से शाम पांच बजे शोभायात्रा निकलेगी। यात्रा, पुरानी बस्ती, कंकालीपारा, तात्यापारा, बढ़ई पारा, रामसागर पारा, राठौर चौक, तेलघानी नाका, स्टेशन रोड, संजय गांधी चौक नहरपारा से होते हुए रात्रि में दुकानें बंद होने के पश्चात गुरुनानक चौक, एमजी रोड, शारदा चौक, जय स्तंभ चौक, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदरबाजार, बूढ़ातालाब, पुरानी बस्ती होते हुए लाखेनगर मैदान में समाप्त होगी।
जय स्तंभ चाैक में भव्य होगा कार्यक्रम : जय स्तंभ में भव्य आयोजन किया जाएगा। यहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे। इसके अलावा बॉलीवुड की मशहूर सिंधी अभिनेत्री और मोहब्बतें फेम प्रीति झींगयानी (Preeti Jhangiani) जुलूस का स्वागत करेगी। इसके अलावा कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला भी शामिल होंगी। इस अवसर पर कोलकाता के फ्लिप डांस ग्रुप एवं अमित उदासी की आकर्षक प्रस्तुति होगी। सिंधी लोकनृत्य व गीत आकर्षण का केंद्र होंगे।