Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में छग के लोगों के रुकने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था

Chhattisgarh News : प्रयागराज (Prayagraj) महाकुंभ में राज्य के स्थानीय लोगों के लिए छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार है। मुख्यमंत्री ने अपनी दूरदर्शी सोच से प्रयागराज में राज्य के लोगों के लिए ठहरने और भोजन करने की निःशुल्क व्यवस्था की है।

छत्तीसगढ़ के जो भी श्रद्धालु महाकुंभ (Prayagraj) में आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। छत्तीसगढ़ पवेलियन महाकुंभ मेला के सेक्टर 6 में स्थित है।

यह ठीक बघाड़ा मेला के पास स्थित है जहां आने के लिए लक्ष्मी द्वार से प्रवेश करना है। यहां से निकटतम रेलवे स्टेशन प्रयाग है। सड़क अथवा हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालु इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रास्ते यमुना ब्रिज क्रॉस करके यहां पहुंच सकते हैं।

महाकुंभ (Prayagraj) के पहले अमृत (शाही) स्नान में मंगलवार को 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। यह शाही स्नान सुबह 6 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त हुआ। इस दौरान जूना अखाड़ा सहित सभी 13 अखाड़ों के संतों ने भी स्नान किया।

स्नान के बाद श्रद्धालु प्रयागराज (Prayagraj) से लौटने लगे हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की ओर जाने वाली सड़कों पर भारी भीड़ देखी गई। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की भी जगह नहीं बची है, और लोगों को हॉल में रोका गया है।

 

One thought on “Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में छग के लोगों के रुकने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था

  1. Do you mind if I quote a few of your posts as long as I provide credit and sources back to your webpage? My blog is in the very same area of interest as yours and my visitors would really benefit from some of the information you provide here. Please let me know if this ok with you. Appreciate it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *