Raipur News : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सीधे आक्रमण करते हुए कहा कि यहां घोटालेबाज सरकार चल रही है। भूपेश बघेल के भ्रष्ट करीबी जेल पहुंच गए हैं और अब इनकी बारी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। राज्य में महिलाएं असुरक्षित हैं। दुष्कर्म की वारदातें बढ़ गई हैं।
छत्तीसगढ़ भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के अर्जुनी में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने परिवर्तन की लहर के बीच सनातन धर्म की ध्वजा लहराते हुए सनातन धर्म और प्रभु श्री राम के जयकारे लगवाए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण करते हुए कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ अंचल के विकास के लिए, यहां की महिलाओं, किसानों, गरीबों, मजदूरों, युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया।
भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ को अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने में कोई कमी नहीं रखी। राज्य के दूसरे और तीसरे चुनाव में भी जनता के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को भाजपा की सरकार ने आगे बढ़ाया। लेकिन पिछले 5 साल से गलती से छत्तीसगढ़ में जो सरकार बैठी है, उसने छत्तीसगढ़ का विकास रोक दिया है। सनातन धर्म पर हमला हो रहा है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी, दंतेश्वरी माई, मां बम्लेश्वरी, माता कौशल्या की भूमि में मुझे आने का मौका मिला। इसके लिए मैं पार्टी का वंदन करता हूं। परिवर्तन यात्रा में हमारे मार्गदर्शक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद संतोष पांडेय एवं सभी वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं भाइयों बहनों सबको मैं नमन करता हूं। आपका उत्साह देखकर मैं मोदी जी को बता सकता हूं कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन हो रहा है। परिवर्तन होकर रहेगा।
भाजपा की सरकार बन कर रहेगी। छत्तीसगढ़ में भी कमल खेलेगा। भाजपा की सरकार एक साथ काम करेगी। अटलजी के सपनों के अनुरूप हमारा छत्तीसगढ़ एक सांस्कृतिक राज्य होगा। महिलाओं के लिए सुरक्षित राज्य होगा, हमारी सरकार ने इस दिशा में 15 साल काम किया। अब नहीं सहिबों बादल के रहिबो का नारा बुलंद करते हुए प्रमोद सावंत ने कहा कि आप 15 साल तक मिठाई खाकर बोर हो गए थे तो एक बार आपने मिर्ची का स्वाद चख लिया है। अब मुझे पूरा यकीन है कि आप इस मिर्च की कड़वाहट से मुक्ति पाने के लिए मिठाई खाना पसंद करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने युवाओं को रोजगार देने के लिए स्किल्ड डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाया। बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार मिला है। देश आज विश्व की एक आर्थिक महाशक्ति बन चुका है। हम दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था हैं और निकट भविष्य में विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत उभरेगा।
गोवा के मुख्यमंत्री श्री सावंत (Pramod Sawant) ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अवरुद्ध पड़े विकास को फिर से तेज गति के साथ आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार होगी और मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ के उस नुकसान की भरपाई करेंगे जो कांग्रेस की सरकार ने 5 साल में कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं गोवा से आपको यह बताने आया हूं कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां वहां विकास है।
कांग्रेस का काम केवल विकास को रोकना है। भ्रष्टाचार करना है और जनता का शोषण करना है। उनकी भ्रष्टाचार की गारंटी है और भाजपा विकास की गारंटी देती है।इस अवसर पर सबसे पहले यात्रा प्रभारी शिव रतन शर्मा जी ने कहा कि एनिकेट का निर्माण निर्माण इसलिए किया जाता है कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके परंतु इस क्षेत्र के विधायक चाबी को अपने घर पर रखते हैं अभी जब बाढ़ आई तो बाढ़ की वजह से फसल बर्बाद हो गई इसका जिम्मेदार कौन है यहां के विधायक विकास का प्रयास ही नहीं करते हैं आपसे निवेदन है कि आप लोग परिवर्तन करें आज मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से यात्रा का पांचवा दिन है आज पहला ऐसा दिन है जिस दिन बारिश नहीं हुई है भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ियों से 36 वादें किए थे पर एक भी वादा पूरा नहीं किया वो किसानों को बेरोजगारों को सभी वर्गों को ठग रहे हैं ऐसी सरकार को हटाना बहुत जरूरी है.
https://x.com/DrPramodPSawant/status/1702942391186133497?s=20
