Friday, November 22, 2024

PM Surya Ghar Yojana : इन लोगों को​ मिलती हैं 78 हजार रुपये की छूट, जानें क्या है नियम और योजना

PM Surya Ghar Yojana NEWS :  लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले केंद्र सरकार की ओर से एक योजना की घोषणा की गई थी, इस योजना का नाम है पीएम सूर्य घर (PM Surya Ghar Yojana) मुफ्त बिजली योजना. इस योजना के तहत देशभर में एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं.

ads1

सरकार की ओर से कहा गया है कि इन सभी परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली दी जाएगी. यही कारण है कि इस योजना के अंत में मुफ्त बिजली योजना लागू की गई है। आज हम आपको बताएंगे कि इस योजना के तहत आवेदन करने वालों को सरकार 78 हजार रुपये की छूट दे रही है।

दरअसल, पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के तहत सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की ओर से भारी छूट दी जा रही है. इस योजना के तहत अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दी. इस योजना के तहत देश के सभी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार आवेदन कर सकते हैं।

अब पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के तहत मिलने वाली छूट की बात करें तो इसमें सरकार द्वारा भारी सब्सिडी दी जा रही है। यह सब्सिडी आपके सोलर पैनल के हिसाब से मिलेगी. यानी अगर आप एक किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको कम सब्सिडी मिलेगी, वहीं अगर आप तीन किलोवाट या इससे ज्यादा का सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको ज्यादा सब्सिडी दी जाएगी.

सरकार की ओर से बताया गया है कि एक किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाने वाले को 18 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. वहीं दो किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 30 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. अगर कोई तीन किलोवाट या उससे अधिक का सोलर पैनल लगवाता है तो उसे 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. यानी आप इस सूर्य घर योजना में 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी ले सकते हैं.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular