केंद्र सरकार देश के युवाओं, छोटे कारोबारियों और स्वरोजगार (PM Mudra Yojana) शुरू करने की इच्छा रखने वालों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जिसके तहत अब सरकार बिना किसी गारंटी के 20 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध करा रही है। खास बात यह है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी उच्च शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है, यहां तक कि 8वीं पास व्यक्ति भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
पहले इस योजना (PM Mudra Yojana) के तहत अधिकतम 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता था, लेकिन अब सरकार ने इसकी सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के बजट भाषण के दौरान मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन लिमिट को दोगुना करने का ऐलान किया था। इसका उद्देश्य छोटे और मझोले व्यवसायों को बढ़ावा देना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है।
क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) को केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में शुरू किया था। यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या पहले से चल रहे व्यवसाय का विस्तार करना चाहते हैं। इस योजना के तहत लोन पूरी तरह कोलेटरल फ्री होता है, यानी इसके लिए किसी प्रकार की गारंटी या संपत्ति गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती।
(PM Mudra Yojana) चार कैटेगरी में मिलता है लोन
PM Mudra Yojana के तहत लोन को चार श्रेणियों में बांटा गया है—
शिशु: 50,000 रुपये तक का लोन
किशोर: 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक
तरुण: 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक
तरुण प्लस: 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक
इन कैटेगरी के माध्यम से कारोबारी अपनी जरूरत और बिजनेस के स्तर के अनुसार लोन ले सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना (PM Mudra Yojana) के तहत कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तय नहीं है, यानी कम पढ़े-लिखे लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। बस जरूरी है कि आवेदक के पास एक स्पष्ट बिजनेस आइडिया या बिजनेस प्लान हो।
कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी
आधार कार्ड
पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
बिजनेस प्लान
KYC डॉक्यूमेंट
आय प्रमाण पत्र
कैसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के लिए आवेदन करना बेहद आसान है। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन https://www.mudra.org.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी बैंक शाखा में जाकर भी मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। कुल मिलाकर, PM Mudra Yojana उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है जो कम पूंजी में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं।
