PM Modi Rally : छतीसगढ़ के बस्तर में आज गरजेंगे पीएम मोदी

PM Modi Rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Rally) सोमवार को बस्तर और महाराष्ट्र के चंद्रपुर में लोकसभा चुनाव में खड़े भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12.30 बजे बस्तर में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह शाम पांच बजे महाराष्ट्र के चंद्रपुर में केंद्रीय मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के लिए जनसभा करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा बस्तर के छोटे से गांव आमाबाल में जनसभा होगी. छोटे आमाबाल भानपुरी सड़क से करीब 8 किमी की दूर है. यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है. इसलिए यहां मोदी की गारंटी गिनाने और ग्रामीण वोटर्स को साधने के लिए पीएम की सभा की जा रही है.

भाजपा ने यहां मोदी (PM Modi Rally) की सभा को लेकर 3 विशाल डोम बनाए हैं. मोदी की इस सभा में CM विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप समेत अन्य मंत्री शामिल होंगे. विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के लिए जोगी बिठाई की रस्म भी इसी गांव के जोगी करते हैं.

माना जा रहा है कि आमाबाल गांव में प्रधानमंत्री की सभा करने के पीछे बीजेपी की ओर से आदिवासी वोटरों को साधने की कोशिश है. छोटे आमाबाल से लगी बस्तर संभाग की 8 में से 6 विधानसभा सीटों में आदिवासी वोटर्स की संख्या ज्यादा है. यही वजह है कि इस इलाके को पीएम की चुनावी सभा के लिए चुना गया है.

भाजपा ने महेश कश्यप को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले सरपंच रह चुके हैं. वहीं इनके सबसे निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कवासी लखमा है, जो कोंटा विधानसभा से लगातार 6 बार के विधायक हैं. हालांकि, कवासी भी पहली बार लोकसभा चुनाव के अखाड़े में अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं.