CG NEWS : लोकसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे पीएम मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सक्ती में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान एक बच्ची पीएम की स्केच काफी देर तक लहराती रही. भाषण दे रहे पीएम की नजर जैसे ही बच्ची पर पड़ी तो उन्होंने वो स्केच अपने पास मंगवा ली.
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान बच्ची से पूछा कि क्या ये स्केच मेरे लिए लेकर आई हो. बच्ची ने हां में जवाब दिया तो पीएम ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से वो स्केच अपने पास लाने को कहा. साथ ही पीएम ने बच्ची से कहा कि स्केच के पीछे अपना नाम और पता लिख देना, मैं तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा.
आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं’ : प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की रैली में कहा, ‘मैं भाजपा के नेतृत्व में तीसरे कार्यकाल के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं. छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की हर गारंटी पर अपनी सहमति दी है. सभी ने सोचा कि अयोध्या में राम मंदिर कभी नहीं बनेगा लेकिन भाजपा ने सुनिश्चित किया कि इसका निर्माण हो.’
‘ये माताएं-बहनें ही मेरा रक्षा कवच’ : कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम मोदी का सिर फोड़ देंगे. जब तक मेरे देश की माताएं-बहनें बैठी हैं, मोदी को कोई कुछ नहीं कर सकता. ये माताएं-बहनें ही मेरा रक्षा कवच हैं.’
‘हर बूथ पर कमल खिलाना है’ : विपक्षी गठबंधन इंडिया को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, ‘INDI गठबंधन को दिया आपका वोट केंद्र में सरकार नहीं बना सकता.भाजपा-एनडीए को दिया आपका वोट विकसित भारत बनाएगा इसलिए हर बूथ पर कमल खिलाना है.’
‘कांग्रेस सोचती है कि वह भगवान राम से बड़ी‘ : कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए पीएम ने कहा, ‘राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न होकर कांग्रेस नेताओं ने संतों का अपमान किया. कांग्रेस सोचती है कि वह भगवान राम से बड़ी है.’
‘आदिवासी राष्ट्रपति का कांग्रेस ने किया अपमान’ : पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘जब एक आदिवासी महिला हमारे देश की राष्ट्रपति बनी तो कांग्रेस ने उनका अपमान किया. देश के एक बड़े हिस्से ने कांग्रेस को नकार दिया है, कल वह पार्टी डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान को खारिज कर देगी. संविधान को कोई नहीं बदल सकता, खुद बाबासाहेब आंबेडकर भी आकर कहें तो भी कोई संविधान नहीं बदल सकता.’
#WATCH | Chhattisgarh: PM Modi asked security personnel to take the portrait from a girl who was carrying a self-made portrait of the Prime Minister during his public rally in Janjgir-Champa. pic.twitter.com/wQkvDoUV7u
— ANI (@ANI) April 23, 2024