PM Kisan Yojana : देश के किसानों को अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) की 17वीं किस्त का इंतजार है क्योंकि नई सरकार के गठन के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि स्कीम की 17वीं किस्त जारी करने की फाइल पर हस्ताक्षर किए और 9 करोड़ लाभार्थी किसानों को 2000 रुपये की अगली मदद की राह साफ कर दी है.
पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले ही दिन किसान सम्मान निधि स्कीम की 17वीं किस्त की फाइल पर साइन कर दिया है. फाइल पर साइन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर ट्वीट करके कहा कि देशभर के किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि तीसरी बार लगातार देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से सबसे पहले मुझे किसानों के लिए काम करने को मिला है. आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल पर साइन किया है.
इसका लाभ देश के 9 करोड़ से अधिक अन्नदाताओं को मिलेगा. हम आने वाले समय में किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए लगातार काम करते रहेंगे.
इस मामले पर कृषि मंत्रालय ने एक ट्वीट करके जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल पर साइन कर दिया है. इसके बाद जल्द ही देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में योजना के 2,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
हालांकि सरकार ने योजना के जरिए किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर करने की डेट का खुलासा नहीं किया है. सरकार द्वारा 16वीं किस्त के पैसे 28 फरवरी 2024 को जारी किए गए थे. ऐसे में अगली किस्त के पैसे जून के अंत तक किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
https://x.com/MyGovHindi/status/1800123112555675943