Raipur News : केंद्र ने छत्तीसगढ़ के लिए 8.46 लाख पीएम आवासों (PM Awas Yojna) की स्वीकृति दी है। इसमें एसईसीसी 2011 के 6.99 लाख आवास हैं जबकि 1.47 लाख आवास प्लस के हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि यह प्रदेश की बड़ी उपलब्धि है। इससे लाखों गरीबों का घर का सपना साकार होगा।
सीएम साय कहा कि कांग्रेस सरकार ने इसे 5 साल तक ठंडे बस्ते में डाले रखा था। योजना में मोदी का नाम था, उनको इसका श्रेय न मिले, इसलिए गरीबों का हक छीना था। उसने योजना के लिए 40% राज्यांश भी जमा नहीं किया था।
हमारी सरकार ने बीते साल 13 दिसंबर को शपथ ली। अगले ही दिन पहली कैबिनेट में 18 लाख पीएम आवासों को मंजूरी दी। साथ ही राज्यांश की व्यवस्था की। जनवरी से अब तक 1.99 लाख आवास बने हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जनमन योजना का भी जिक्र किया करते हुए कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति जिन्हें राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र भी कहते हैं उनके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 हजार 64 आवास की स्वीकृति की गई है, जिनमें से कई पूर्ण हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जनवरी से लेकर अब तक 1 लाख 99 हजार प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण किया जा चुका है और मोदी जी की गारंटी के अनुसार 18 लाख आवासों का निर्माण समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में निय्यद नेलानार योजना के तहत नक्सल प्रभावित और आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए 10 हजार पीएम आवास बनाने की ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की गई है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि निय्यद नेलानार योजना “आपका अच्छा गांव” के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित और आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए भी प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojna) के तहत 10,000 से अधिक अतिरिक्त आवासों की स्वीकृति के लिए ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की गई है, जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
सबसे ज्यादा बिलासपुर संभाग में बनेंगे। संभाग के 8 जिलों में 2.59 लाख मकान बनाए जाएंगे। सक्ती में सबसे ज्यादा 44378 मकान शामिल हैं। रायपुर के 27,328 आवास मंजूर किए गए।