DURG NEWS : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां एक पेट्रोल पंप पर स्कूटी में आग लग (Petrol Pump Fire Extinguished ) गई. जिसके बाद पेट्रोल पंप पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया. आग लगने से स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई. घटना का सुखद पहलू ये रहा कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग में एक शख्स ने स्कूटी में पेट्रोल डलवाया. इसके बाद उसे जैसे ही चालू किया, उसमें आग (Petrol Pump Fire Extinguished ) लग गई. सेल्फ का बटन दबाने के बाद गाड़ी जलने लगा. इसके बाद शख्स ने गाड़ी को छोड़ दिया और वहां से भाग निकला. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है.
घटना गुरूवार शाम 7 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. शहर के पटेल चौक स्थित पेट्रोल पंप में एक स्कूटी चालक पेट्रोल डलाने पहुंचा था. उसने पेट्रोल डलवाकर स्कूटी को आगे खड़ा किया. पेट्रोल का पैसा देने के बाद उसने जैसे ही सेल्फ मारा, इंजन में आग लग गई. इस हादसे के बाद स्कूटी चालक युवक सदमे में आ गया. वो तो गनीमत रहा कि पंप कर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत ही आग पर काबू पा लिया. नहीं तो आग पूरे पेट्रोल पंप में भी लग सकती थी.
.