Thursday, October 17, 2024

PBKS vs SRH : आख‍िरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 29 रन, बने 27… छग के खिलाड़ी ने फिर जीता दिल

PBKS vs SRH, IPL 2024 Match Analysis : पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच 9 अप्रैल को मुल्लांपुर में हुए आईपीएल मैच में जो मनोरंजन का कॉकटेल देखने को मिला, उसने वहां पहुंचे सभी दर्शकों का पैसा वसूल कर दिया.

ads1

वहीं देर रात तक जो लोग मैच को देख रहे थे, उनको भी पंजाब किंग्स के दो अनजान ख‍िलाड़‍ियों शशांक सिंह-आशुतोष शर्मा ताउम्र याद रहेंगे, खासकर उनका ना हारने का जज्बा… अंत तक लड़ने के जज्बे ने करोड़ों क्रिकेट फैन्स का द‍िल जीत ल‍िया.

आख‍िरी ओवर में जब पंजाब को 29 रन चाहिए थे तो इन दोनों ने मिलकर 27 रन जड़ दिए थे. यानी इस मैच के रोमांच का अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है. खास बात यह दोनों ही ख‍िलाड़ी अनकैप्ड हैं. वहीं दोनों को पंजाब ने महज 20-20 लाख की कीमत में अपनी टीम में शाम‍िल किया.

सनराइजर्स हैदराबाद के जयदेव उनादकट को 29 रन आख‍िरी ओवर में पंजाब के ख‍िलाफ ड‍िफेंड करने थे, लेकिन उनकी आशुतोष और शशांक ने मिलकर खूब धुनाई की. उनादकट ने आख‍िरी ओवर में कुल मिलाकर 9 गेंदें (वाइड और लीगल बॉल मिलाकर) फेंकी और 27 रन लुटवा दिए. ऐसे में एक बार तो उनादकट की सांसें अटक गई थीं, लेकिन पंजाब की टीम महज 2 रनों से पीछे रह गई. बहरहाल, इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 182/9 का स्कोर खड़ा किया था. पंजाब किंग्स 180/6 का स्कोर ही खड़ा कर सकी.

मैच हारकर भी हीरो आशुतोष शर्मा (33 नॉट आउट) और शशांक सिंह (46 नॉट आउट) रहे, जो प्लेयर ऑफ द मैच’ नीतीश कुमार रेड्डी पर भारी द‍िखे. रेड्डी ने 37 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली और एक विकेट झटका. वैसे रेड्डी ने उस समय हैदराबाद की पारी संभाली जब उनके एक तरफ से तड़ातड़ विकेट गिर रहे थे.

खास बात यह रही कि यह आईपीएल 2024 यानी इस मौजूदा सीजन की सबसे कम रनों के अंतर के ल‍िहाज से जीत रही. इससे पहले 23 मार्च 2024 को कोलकाता नाइटराइडर्स ने ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हराया था.

 

 

Most Popular