CG Patwari Viral Video : छत्तीसगढ़ में पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। प्रदेशभर में सोमवार से पटवारी काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं। इस बीच कवर्धा से एक किसान से रिश्वत लेने का मामला सामने आया हैं। पटवारी का वीडियो वायरल होने के बाद खलबली मच गई। वीडियो में किसान पैसे गिनकर पटवारी को देता है। इस बीच किसान का साथी पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लेता। अब वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है।
कवर्धा जिले में रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो सामने आया । वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। वीडियो में पटवारी घनश्याम मरावी नोट गिनते नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, पैसे की डिमांड के बाद पीड़ित किसान पटवारी को रुपए देने पहुंचा था। रुपए लेने के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
कबीरधाम कलेक्टर जनमेजय महोबे के पास शिकायत पहुंची। जिसके बाद एसडीएम संदीप ठाकुर को जांच के निर्देश दिए। जांच में शिकायत को सही पाया, जिसके बाद पटवारी घनश्याम मरावी को निलंबित कर दिया गया। अमरपुर के पटवारी भागवत राज को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने कार्रवाई की है। निलंबित पटवारी घनश्याम मरावी पंडरिया विकासखंड के हल्का नंबर 15 चतरी में पदस्थ था। पटवारी ने बंटवारा नामा और पट्टा बनाने के एवज में किसान से 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी। इन दिनों में अवैध वसूली के खिलाफ एसीबी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले डेढ़ महीने में 22 अधिकारी ट्रेप हो चुके हैं। इसके बाद भी वसूली रूकने का नाम नहीं ले रहा है।