Rajnandgaon News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह द्वारा जिला राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई तीनों जिले में कार्यों में गति एवं प्रगति लाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों का निरन्तर दौरा एवं निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान गांवों में गंदगी पाए जाने पर तीन सचिवों पर जुर्माना (Panchayat Secretaries Fined ) लगाने की कार्रवाई की गई।
इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ ने विकासखण्ड जनपद पंचायत क्षेत्र राजनांदगांव एवं डोंगरगांव के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने राजनांदगांव विकासखण्ड के ग्राम भंवरमरा के ऑक्सीजोन में स्वच्छता बनाये रखने हेतु सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु स्थल का चयन किया गया एवं कार्ययोजना के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की।
जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने ग्राम भोडिया में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कराये जाने हेतु निर्देश दिए तथा ग्राम स्तर पर कचरे का ढेर पाये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव के ऊपर 250 रूपए पंचायत राज अधिनियम के तहत जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति पाये जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई हेतु सचेत किया गया।
जिला पंचायत सीईओ ने तालाब गहरीकरण का निरीक्षण किया। उन्होंने डोंगरगांव विकासखण्ड के ग्राम-खुर्सीपार में नाली से निकलने वाले ग्रेवाटर रोड में बहने के कारण तथा साफ-सफाई नहीं होने से गहरी नाराजगी व्यक्त की और ग्राम पंचायत सचिव पर तत्काल 250 रूपए का जुर्माना (Panchayat Secretaries Fined ) लगाने की कार्रवाई की।
उन्होंने ग्राम नदिया में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया, जिसमें इनलेट एवं आउटलेट के सुधार एवं वृक्षारोपण की तैयारी हेतु निर्देश दिया। साथ ही गंदगी पाये जाने के कारण ग्राम पंचायत सचिव के ऊपर 250 रूपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई । जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम भाखरी (रातापायली) का निरीक्षण किया गया । जहां उन्होंने वृक्षारोपण का अवलोकन किया । साथ ही गेप-फिलिंग की जगह पर वृक्ष लगाने हेतु निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम किरगी में कचरा संग्रहण कर रहे स्वच्छागग्राहियों को और अच्छे से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही ग्रामीण स्तर पर गंदगी पाये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव के ऊपर 250 रूपए का जुर्माना लगाने की कारईवाई किया। उन्होंने ग्राम अमलीडीह में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र का अवलोकन किया।
यहां एकत्र हो रहे प्लास्टिक के प्रसंस्करण, प्रबंध एवं उपयोग के संबंध में जानकारी प्राप्त की। प्लास्टिक अपशिष्ट के संग्रहण एवं प्रसंस्करण के प्रयास और अच्छे से करने हेतु निर्देश दिया गया। इस दौरान जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।