Paddy Procurement Scam : धान खरीदी में गड़बड़ी पर बड़ी कार्रवाई, तीन पोहा मिलों के स्टॉक सील

Balodabazar News : समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन और कस्टम मिलिंग (Paddy Procurement Scam) में अनियमितताओं पर सख्ती दिखाते हुए बलौदाबाजार जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर तीन पोहा मिलों के स्टॉक को सील किया गया, जबकि अलग-अलग स्थानों से कुल 384 कट्टा अवैध धान जब्त कर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है।

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाटापारा क्षेत्र अंतर्गत श्री गणेश बिंद्रा देवी इंडस्ट्रीज, खोखली, एन.के. पोहा मिल्स तथा दीक्षा इंडस्ट्रीज पोहा मिल में संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान संबंधित मिलों (Paddy Procurement Scam) में क्रमशः 638.40 क्विंटल, 63.60 क्विंटल और 96.40 क्विंटल धान का अतिरिक्त एवं अनधिकृत भंडारण पाया गया। इस गंभीर अनियमितता पर मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए तीनों मिलों के स्टॉक को सील कर दिया गया।

ये भी पढ़े : Neha Malik Photos  : नेहा मलिक की कातिल अदाओं पर फिदा फैंस, बोले- आग लगा दिया

इसी क्रम में ग्राम रीकोखुर्द में पवनकुमार साहू, पिता गजाधर को 108 कट्टा धान का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया, जहां धान (Paddy Procurement Scam) को वाहन सहित ग्राम कोटवार के सुपुर्द किया गया। तहसील पलारी के ग्राम सुंदरावन में पोखन जायसवाल से 200 कट्टा धान तथा नवागांव खरोरा से 56 कट्टा सरना धान अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया। वहीं तहसील लवन के ग्राम बगबुड़ा में विनोद गायकवाड़ द्वारा अवैध रूप से ले जाए जा रहे 20 बोरी धान को भी जब्त कर ग्राम कोटवार के सुपुर्द किया गया।

ये भी पढ़े : Surya Grahan 2026 : जानें कब है साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण, पढ़िए भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (Paddy Procurement Scam) की अवधि के दौरान अवैध भंडारण, परिवहन और किसी भी प्रकार की अनियमित गतिविधियों पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और कार्रवाई का यह सिलसिला आगे भी लगातार चलता रहेगा।