July 1, 2025

Opposition EXpressed Protest : काले कपड़े पहन विपक्ष ने जताया विरोध, पीएम मोदी से सदन में बयान दिलवाने पर अड़ा ‘INDIA’

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा मामले को लेकर सरकार और विपक्ष (Opposition EXpressed Protest) में तकरार कम होती नहीं दिखाई दे रही है। इंडिया गठबंधन नेताओं की संसद भवन में बैठक हुई। जहां वो पीएम मोदी को संसद में मणिपुर मामले में बयान दिलवानों के लिए रणनीति बना रहे हैं।

यह बैठक सदन के अंदर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के चैम्बर में हुई। इंडिया गठबंधन के सभी सांसद सदन में काले कपड़े पहन (Opposition EXpressed Protest) कर पहुंचे हैं। आज मानसून सत्र का छठवां दिन है और विपक्ष पीएम मोदी से मणिपुर हिंसा पर बयान देने के लिए अड़ा हुआ है। विपक्षी सांसदों का कहना है कि, जब तक पीएम मोदी लोकसभा में मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर बयान नहीं देते तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

लोकसभा और राज्यसभा (Opposition EXpressed Protest) में कार्रवाई होते ही हंगामा होने लगा है। जिसको देखते हुए लोकसभा 2 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया है। विपक्षी दल पीएम मोदी से मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर बयान देने को कह रहा है साथ ही नारेबाजी कर रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के सांसद गौरव गोगई ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिस पर चर्चा करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंजूरी दे दी है।

काले कपड़े पहने जाने पर विपक्ष को सरकार का जवाब

राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने विपक्ष के काले कपड़े पहनने पर टिप्पणी करते हुए कहा, “यह काले कपड़े पहनने वाले लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि देश की बढ़ती हुई ताकत आज क्या है? जिनका मन और तन काला है उनके दिल में क्या छुपा है? इनका वर्तमान, भूत और भविष्य काला है लेकिन हमें उम्मीद है कि उनकी जिंदगी में भी रोशनी आएगी।”

थरूर ने पीएम पर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी को लेकर कहा, हर राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की कड़ी निंदा की जाती है, मणिपुर में जो हुआ वह भयानक है। वहां 55 हजार लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं, 149 लोगों की जान चली गई है। यह कोई छोटी समस्या नहीं है। आप अन्य राज्यों के बारे में भी बात कर सकते हैं, लेकिन वहां ऐसी कोई स्थिति नहीं है। काले कपड़े पहनने के पीछे विचार यह है कि देश में अंधेरा है तो हमारे कपड़ों में भी अंधेरा होना चाहिए।”

बीजेपी पर बरसे अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा की तरफ से ये बात आ रही है कि अर्थव्यवस्था में हम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। क्या अर्थव्यवस्था में 1 नंबर पर पहुंचने से देश में नारियों और बेटियों का ये सम्मान होगा? मणिपुर की घटना ने सबको बात करने के लिए मजबूर किया है, इसके लिए सदन से बेहतर कौन सी जगह है? वहां क्या-क्या हो रहा है सब सरकार को पता होगा, अगर सब पता होते हुए सरकार ने सब देखा है तो सरकार को सत्ता में नहीं रहना चाहिए।”

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

विपक्ष के हंगामे की वजह से राज्यसभा की भी कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

देश की तरक्की देख विपक्ष को रास नहीं आ रहा- बीजेपी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विपक्ष के हंगामा को लेकर कहा, “विपक्ष का काम है विरोध करना, वे करें। देश बहुत तेजी से तरक्की कर रहा है लेकिन उन्हें यह पसंद नहीं आ रहा। वे कुछ भी करें उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी की सोच बहुत आगे की है। PM ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना देखा है, क्या वे इसे रोकना चाहते हैं?”

काला पहनकर विपक्ष को घूमना न पड़ जाए- जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा था कि 2023 में आप अविश्वास प्रस्ताव लाइए, वे तैयारी करके आए पर उसमें भी विविधता है। कांग्रेस पार्टी ने बिना किसी विपक्षी पार्टी से बातचीत किए अविश्वास प्रस्ताव दिया है…अविश्वास प्रस्ताव लाने से और काले कपड़े पहनने से कुछ नहीं होगा, बाद में काला पहनकर ही घूमना पड़ेगा। हमारे गृह मंत्री 3 दिन के लिए मणिपुर गए थे।”

पीएम मोदी पर गोगई ने किया हमला

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “प्रधानमंत्री मणिपुर के लोगों के घाव पर नमक छिड़क रहे हैं। जिस समय हम बोल रहे हैं कि वे मणिपुर जाकर देश की व्यवस्था संभाले, राष्ट्रहित में काम करें उस समय वे यहां भाषण दे रहे हैं। पहली बार हमें ऐसा PM मिला है, जो देश के एक हिस्से में आग लगने के बावजूद अपने भाषण में मग्न हैं। यह काला कपड़ा PM मोदी के अहंकार के खिलाफ है।”