Tuesday, December 3, 2024

OP Choudhary Vs Bhupesh : ओपी चौधरी के चैलेंज को पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वीकार, कहा-चलकर…

Mahatari Vandan Yojana Controversy : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच खींचतान जारी है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary Vs Bhupesh) ने किसी भी गांव में चलकर महिलाओं से महतारी वंदन योजना के बारे में जानकारी लेने का भूपेश बघेल को चैलेंज दिया था। जिसे पूर्व सीएम ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि, ​​​​​​​किसी गांव जाने की क्या जरूरत है। रायपुर के किसी वार्ड में चलिए महिलाओं से पूछ लेंगे।

ads1

भूपेश बघेल ने कहा कि, ओपी चौधरी (OP Choudhary Vs Bhupesh) IAS रहे हैं। मैं उनसे इतना कहना चाहता हूं कि प्रदेश में अंत्योदय कार्डधारी, निराश्रित कार्डधारी और प्राथमिकताकार्ड धारी परिवारों को गिने और हर घर में एक बहू और एक सास हो तो संख्या 1 करोड़ के पार चली जाएगी।

बीजेपी 70 लाख महिलाओं को पैसा देने की बात करती हैं। मैं तो सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे जी रही महिलाओं की बात कर रहा हूं। भाजपा ने सभी विवाहित महिलाओं को पैसा देने की बात कही थी।

भूपेश बघेल ने कहा कि, ओपी चौधी गांव जाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में जाना छोड़ दिया है। रायपुर में रहते हैं। रायपुर के किसी वार्ड में चलते हैं। मैं उनकी चुनौती स्वीकारता हूं। यहीं चलकर किसी से पूछ लेते हैं, क्या वार्ड की सभी महिलाओं को पैसा मिल रहा है। सैंपल के लिए चलते हैं, ज्यादा दूर क्यों जाना यहीं चलते हैं।

भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार को लेकर कहा कि, 6 महीने में यह सुसाशन की बातें करते हैं। चार बार गोली चल गई। चाकूबाजी की गिनती नहीं है। हत्या की गिनती नहीं है। इतने लोग मर रहे हैं। मलेरिया और डायरिया से हमारे शासनकाल में किसी की मौत नहीं हुई। वो कबीरधाम और बीजापुर में आदिवासियों की बीमारियों से मौत का जिक्र कर रहे थे।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने महतारी वंदन योजना पर कांग्रेस के आरोपों पर कहा था कि, भूपेश बघेल मेरे साथ अपने गांव या मेरे गांव में चलें। वहां महिलाओं से पूछ लें कि पैसा मिल रहा है या नहीं। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

भूपेश बघेल ने 2018 के चुनाव में जब मेनिफेस्टो जारी किया था। तब उन्होंने कहा था कि हर महीने 500 रुपए छत्तीसगढ़ की महिलाओं को देंगे। पिछले 5 साल में किसी को 5 रुपए नहीं मिले।

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular