Raigarh News : रायगढ़ विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जूटमिल युवा समिति द्वारा लगाए गए प्याऊ में पानी पिया और समिति के कार्यों की सराहना की साथ ही इस मानव सेवा के कार्य में यथासंभव सहयोग करने की बात कही।
बता दे की जुटमिल समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भीषण गर्मी को देखते हुए रागिरो के कंठ को तार करने के लिए नींबू का शरबत बाट कर प्याऊ का शुभारंभ किया था।
आज ओपी चौधरी बीजेपी सांसद प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के साथ प्रचार प्रसार करने जुटमिल क्षेत्र आए हुए थे, दोपहर को तेज धूप होने की वजह से उन्हें प्यास लगी तब उन्हें सड़क किनारे एक प्याऊ दिखाई दिया जहां रुक कर ओपी चौधरी, राधेश्याम राठिया व बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पानी पिया।
जुटमिल समिति के द्वारा लगाए गए प्याऊ में पानी पीकर ओपी चौधरी ने समिति की तारीफ करते हुए कहा की इस भीषण गर्मी में सड़क किनारे रागिरो के लिए पानी की व्यवस्था करना पुण्य का कार्य है, इस मानव सेवा के कार्य में समिति को जो भी सहयोग मेरी ओर से चाहिए वह मैं करने के लिए सहर्ष तैयार हूं।