Online Love Scam : डिजिटल इश्क का काला खेल, पैसे न देने पर डॉक्टर की पत्नी का वीडियो कर दिया वायरल

Gwalior News : ग्वालियर से डिजिटल प्रेमजाल (Online Love Scam) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर की पत्नी साइबर ठग का शिकार बन गई। ठग ने खुद को यूके इंजीनियर बताकर महिला से दोस्ती की, प्यार के झांसे में फंसाया और फिर गिफ्ट व डॉलर भेजने का बहाना बनाकर 3.76 लाख रुपये ऐंठ लिए। इतना ही नहीं, पैसे देने से इनकार करने पर महिला का निजी अश्लील वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पीड़िता ने ग्वालियर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है।

Online Love Scam इस तरह बुना प्रेमजाल

जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के हजीरा इलाके के गदाईपुरा में रहने वाली महिला को करीब एक महीने पहले व्हाट्सएप पर ‘Hi’ मैसेज मिला। संदेश भेजने वाले ने खुद को विपिन बताया और दावा किया कि वह यूनाइटेड किंगडम में इंजीनियर है। बातचीत शुरू होते ही दोनों के बीच दोस्ती (Online Love Scam) बढ़ी और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया।

विपिन ने महिला को यूके बुलाने की बात की, लेकिन महिला ने इनकार कर दिया। इसके बाद उसने फोन कर बताया कि वह गिफ्ट और डॉलर भेज रहा है। अगले दिन महिला को कॉल आया कि यूनाइटेड किंगडम से पार्सल आया है और जीएसटी चार्ज के रूप में 15 हजार रुपये देने होंगे। महिला ने ऑनलाइन ट्रांसफर से यह राशि जमा कर दी।

3.76 लाख की ठगी और वीडियो वायरल

पार्सल परमिट, डिलीवरी चार्ज और डॉलर एक्सचेंज के नाम पर महिला से कुल 3.76 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। जब महिला और पैसे देने में असमर्थ हुई, तो ठग ने धमकी दी और वह अश्लील वीडियो, जो महिला ने प्यार (Online Love Scam) में भेजा था, उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला ने तुरंत अपने भाई के साथ साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया कि महिला के साथ कुल 3.76 लाख रुपये की ठगी (Online Love Scam) हुई है और उसका निजी वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।