Raigarh News : शासकीय प्राथमिक शाला जेवरीडीह और छोटे भण्डार ने संयुक्त रूप से एक विशेष नेवता भोज (Nyota Bhojan) का आयोजन किया गया।
शिक्षक सुदर्शन सिदार और उनकी धर्मपत्नी पुष्पलता सिदार (शिक्षिका) ने अपनी पुत्री सुदीक्षा के जन्मदिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों को स्वादिष्ट भोजन (Nyota Bhojan) कराया। यह आयोजन बच्चों को पोषक और स्वादिष्ट आहार देने के उद्देश्य से किया गया था।
अपने परिवार के साथ स्कूल पहुंचे सिदार दंपत्ति ने बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया और उन्हें अंडा, दाल, मिठाई, केला, टमाटर चटनी, पापड़, सलाद और पोषक आहार से लाजवाब भोजन परोसा। इस भोज में आंगनबाड़ी के बच्चों को भी आमंत्रित किया गया था।
छत्तीसगढ़ शासन के पोषण शक्ति योजना के तहत स्कूल के बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण पहल है। शासन के दिशा-निर्देशों के तहत यह आयोजन मध्याह्न भोजन योजना में शामिल किया गया है, जिससे लोगों को खुशी के मौके पर स्कूली बच्चों को नेवता भोज (Nyota Bhojan) देने की प्रेरणा मिलती है।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल के निर्देशन में, एबीओ मनीष सिन्हा, बीआरसी शैलेन्द्र मिश्रा और संकुल प्रभारी प्राचार्य सुंदरलाल सिदार के मार्गदर्शन में बच्चों को यह भोज (Nyota Bhojan) प्रदान किया गया।
छोटे भण्डार के प्रधान पाठक सरोजनी चौहान और जेवरीडीह के प्रभारी प्रधान पाठक भुवनेश्वर सिदार ने सुदीक्षा को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सिदार दंपत्ति का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को सराहा।
इस प्रकार का आयोजन न केवल बच्चों को स्वादिष्ट भोजन प्रदान करता है, बल्कि यह समुदाय में सामूहिक भावना और खुशी का वातावरण भी बनाता है।