Nushrratt Bharuccha : नुसरत भरुचा ने यलो गलर की ड्रेस में ढाया कहर

Nushrratt Bharuccha Hot Photos :  एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) अपनी फिल्मों की तरह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. वे जानती हैं कि उन्हें अपने फैंस का दिल कैसे जीतना है. हाल ही में प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका स्टनिंग अवतार नजर आ रहा है.

2984999 new project 5नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) का जन्म  17 मई 1985 को मुम्बई में हुआ था.

2984997 new project 2नुसरत भरूचा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी.

2984996 new project 1टीवी इंडस्ट्री में ज्यादा नाम नहीं हुआ तो उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया.

2984995 new project 7उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ ‘प्यार का पंचनामा’ में लोगों ने खुब पसंद किया.

2984993 new project 6इसके अलावा वह ‘लव सेक्स और धोखा’, ‘कल किसने देखा’, ‘आकाश वाणी’, ‘प्यार का पंचनामा 2’ में भी  नजर आईं.

2984991 new project 5नुसरत भरूचा साल 2006 में आई फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की.

2984987 new project 4‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ नुसरत भरूचा की पहली 100 करोड़ पार करने वाली फिल्म थी.

2984986 new project 3नुसरत भरूचा ने अक्षय कुमार के साथ भी ‘रामसेतु’ और ‘सेल्फी’ में काम किया है

Preview

Preview

Preview

Preview

Previewनुसरच भरूचा का यह सिजलिंग अवतार देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं और कमेंट बॉक्स पर लगातार फायर इमोजी और रेड हार्ट की बौछार कर रहे हैं. एक्ट्रेस की तारीफ में एक यूजर ने लिखा-सोने की स्वीटी. दूसरे ने लिखा-टू हॉट टू हैंडडल. तीसरे ने लिखा-हूर की परी. उनकी तरीफ में इस तरह के कमेंट्स लगातार आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/C76pCzit-ic/

https://www.instagram.com/p/C8ofKYYy6zK/

https://www.instagram.com/p/C8owrAMy2eQ/

https://www.instagram.com/reel/C6WRbAXNkBt/

https://www.instagram.com/reel/C55v89ItbKF/