Raipur News : युवक-युवतियों को अब मोबाइल एप के माध्यम से रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण (CG Rojgar Panjiyan) की सुविधा उपलब्ध हो गई है। संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर के आदेशानुसार प्रदेश के युवाओं के हित में छत्तीसगढ़ रोजगार एप विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को त्वरित रोजगार सहायता कराना है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप ( Chhattishgarh Rozgar App) प्ले स्टोर एवं विभागीय वेबसाईट https://erojgar.cg.gov.in पर उपलब्ध है। इस एप के जरिए रोजगार सहायता हेतु अब पंजीयन एवं पूर्व पंजीयन के नवीनीकरण की सुविधा मिलेगी तथा सत्यापन आधार आधारित ओटीपी के माध्यम से किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि आवेदकों को भौतिक सत्यापन के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में आने की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदकों के पंजीयन (CG Rojgar Panjiyan) पत्रक डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है, जिसमें विभिन्न प्रकार की रिक्तियों की अद्यतन सूचना एवं जानकारी और रोजगार मेला या प्लेसमेंट कैम्प की विस्तृत जानकारी की उपलब्धता रहेगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि एप डाउनलोड करने के लिए QR Code एवं टोल फ्री नंबर 1800-233-2203 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में संपर्क किया जा सकता है।