Education Quality Campaign : सक्ति कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में (Education Quality Campaign) के तहत शिक्षा में कसावट लाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती कुमुदिनी वाघ द्विवेदी जिले के विभिन्न विद्यालयों का सतत निरीक्षण कर रही हैं। इसी कड़ी में इनके द्वारा दिनाँक 26 सितम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरदा विकासखंड सक्ती का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
विद्यार्थियों से चर्चा कर पढ़ाई का स्तर जाना एवं उनके द्वारा स्वयं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों की कक्षा ली गई। विद्यालय में पढ़ाई (Education Quality Campaign) के स्तर पर प्रसन्नता जाहिर की गई। नगरदा हायर सेकेंडरी के प्राचार्य को संकुल अधीनस्थ सभी विद्यालयों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। हायर सेकेंडरी नगरदा में अनुपस्थित व्याख्याता चंद्रशेखर को कारण बताओ सूचना जारी किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने (Kasturba Gandhi Residential School) नगरदा का भी औचक निरीक्षण किया, स्वयं मध्यान्ह भोजन चख कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की। अधीक्षिका तथा रसोइयों को मीनू के अनुसार भोजन बनाने, मौसम अनुरूप हरी सब्जियां परोसने तथा मध्यान्ह भोजन में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए।
कस्तूरबा गांधी की अधीक्षिका द्वारा अभिलेखों/पंजीयों का संधारण नियमित रूप से नहीं किए जाने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई तथा तीन दिवस के भीतर सभी पंजी एवं अभिलेख संधारित कर जिला शिक्षा (Education Quality Campaign) अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
(Private School Inspection) के दौरान अशासकीय विवेकानंद विद्यालय सुन्दरेली का संचालन अव्यवस्थित रूप से होना पाया गया। इस कारण डीईओ द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गई एवं निर्देश दिया गया कि शिक्षा (Education Quality Campaign) का अधिकार अधिनियम (Right to Education Act) के तहत विद्यालय का संचालन सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सक्ती विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार पटेल उपस्थित थे।
