Gariyaband News : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड (Notice) के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर में शिक्षकों और कर्मचारियों की लापरवाही पर जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत ने सख्त रुख अपनाया है।
निरीक्षण के दौरान कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर में पांच कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले, जिनमें प्रभारी प्राचार्य आलोक राव वाघे, सहायक ग्रेड-02 देवानंद नेताम, सहायक ग्रेड-03 पुष्पा यादव और तुफान सिंह मंडावी, तथा भृत्य पुरूषोत्तम नेताम शामिल हैं।
इन सभी कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण (Notice) प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर में दोपहर साढ़े तीन बजे ही स्कूल में ताला लगा मिला। प्राचार्य समेत सभी शिक्षक और कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए।
स्कूल के बाहर खेल रहे बच्चों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक अक्सर स्कूल में मौजूद नहीं रहते, समय से पहले चले जाते हैं और पढ़ाई-लिखाई में रुचि नहीं लेते।
सभी कर्मचारियों को तलब किया (Notice)
इस गंभीर लापरवाही को लेकर डीईओ ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और सभी गैरहाजिर कर्मचारियों को दो दिनों के भीतर जिला कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण (Notice) देने के निर्देश जारी किए।
विद्यालयों में समय पूर्व ताला लगाने, छात्रों की पढ़ाई में लापरवाही और अनुशासनहीनता को गंभीर मानते हुए दोनों स्कूलों के प्राचार्यों के खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की सिफारिश लोक शिक्षण संचालनालय, नया रायपुर को भेजी गई है।
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि शिक्षा विभाग अब शिक्षकों और कर्मचारियों की अनुशासनहीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। निरीक्षण के बाद जिले के अन्य स्कूलों में भी कड़ी जांच की संभावना जताई जा रही है।