Nikki Tamboli Latest Photo : एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) आए दिन अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। उनका स्टनिंग अंदाज इंस्टाग्राम पर आते ही तेजी से वायरल होने लगता है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट बोल्ड लुक्स की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में उनका स्टाइलिश लुक देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। देखिए एक्ट्रेस की हॉट फोटोज…
https://www.instagram.com/p/C_SWJ81JU8I/
https://www.instagram.com/reel/C_NOO17Jkle/
https://www.instagram.com/reel/C_Lpub3yQkw/
https://www.instagram.com/p/C_H8Ig-NYbI/
https://www.instagram.com/reel/C_DIM9wtT5x/
https://www.instagram.com/reel/C_ALweDNf4h/
https://www.instagram.com/p/C-4iO26Ju5s/
क्रॉप बैकलेस टॉप है जिसके साथ निक्की (Nikki Tamboli)
निक्की तंबोली अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर ही अपनी स्टाइलिश और बोल्ड आउटफिट्स में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. निक्की ज्यादातर कट-आउट्स वाली ड्रेसेस और आउटफिट्स में नजर आती हैं. ऐसे ही एक ब्लैक को-ओर्ड सेट में निक्की ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. इस को-ओर्ड सेट का क्रॉप बैकलेस टॉप है जिसके साथ निक्की ने रैप-अराउंड स्कर्ट पहनी है जो एक तरफ से बंधी है.
https://www.instagram.com/p/C8JTcSEpBho/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b4faff06-ade2-4b3d-a9d3-64d92aa392c4

एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli)
अब हाल ही में एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के बीच साझा की हैं। इन तस्वीरों में उनका कातिलाना अंदाज देखकर फैंस अपने होश खो बैठे हैं।
निक्की तंबोली ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान स्टाइलिश डेनिम आउटफिट पहना हुआ था, जिसमें वो बेहद ही शानदार नजर आ रही हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस हमेशा लाइक्स और कॉमेंट्स के जरिए उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।
बालों को कर्ली स्टाइल में ओपन कर के और साथ ही लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस
बता दें कि