Cyber Thane : साइबर थाने में नए प्रभारी की नियुक्ति, नई टीम गठित,धोखाधड़ी के मामले सुलझने में आएगी तेजी

Raipur News : रायपुर रेंज साइबर थाने (Cyber Thane) में नए प्रभारी की नियुक्ति हो गई है। रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा के आदेश पर 14 पुलिसकर्मियों के साथ एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में नई टीम का गठन किया गया है।

इन पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद जिले से रायपुर में किया गया है। इसके अलावा, मनोज नायक प्रभारी शिकायत शाखा को साइबर प्रभारी रेंज भी बनाया गया है। इस नई टीम के गठन के साथ ही उम्मीद है कि लोगों के साथ साइबर ठगी के मामले सुलझने में तेजी आएगी।

 

55whatsapp image 2024 07 03 at 115922 am 1719994301