CG Mousam Today : नौतपा का आज तीसरा दिन है। छत्तीसगढ़ में आज से मौसम विभाग ने लू (Nautapa Heatwave Alert) चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। इसका असर रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में रहेगा। सरगुजा संभाग में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग, राजनंदगांव, मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिले में हीट वेव चलेगी।
28 मई से 30 मई तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग संभाग के सभी जिलों में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नही होंगे। लेकिन बाद में 2 से 3 डिग्री दिन का तापमान बढ़ेगा।
इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट : मौसम विभाग (Nautapa Heatwave Alert) ने गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग, राजनंदगांव, मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिले में हीट वेव चलेगी। 28 मई से 30 मई तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग संभाग के सभी जिलों में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति रहेगी।
रायपुर में 43 डिग्री के पार पहुंचा तापमान : रायपुर में रविवार को दिन का पारा 40.4 डिग्री से बढ़कर 43.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं रात का पारा भी 31.2 डिग्री रहा जिसके कारण रात को भी लोग उमस से परेशान रहे। वहीं आज रायपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और रात का तापमान 31 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
हीट वेव से बचने के उपाय
- पानी और तरल पदार्थ का सेवन करते रहें ।
- अनावश्यक रूप से धूप में न निकलें।
- विशेषकर दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच घर से बाहर न जाएं।
- हल्के रंग के कॉटन कपड़े पहनें ।
- अगर कोई लू से प्रभावित है, तो उसे छांव के नीचे ठंडी जगह पर लिटाएं। उसे गीले कपड़े से पोछें/शरीर को बार-बार धोएं। सामान्य तापमान का पानी सिर पर डालें।