Raigarh News : किसानों को उन्नत और किफायती उर्वरक तकनीक (Nano Fertilizer Campaign) से जोड़ने के लिए कृषि विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। खेतों में नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे किसानों को सही तरीके से इसका उपयोग और लाभ समझाया जा सके।
किसानों तक पहुंच रही नई तकनीक
नैनो यूरिया और नैनो डीएपी जैसे नैनो उर्वरकों (Nano Fertilizer Campaign) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। किसानों को जागरूक करने के लिए शिविर, वेबिनार, किसान सम्मेलन, क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्में और डेमो आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही, किसान ड्रोन, बैटरी चालित स्प्रेयर और नेपसेक स्प्रेयर जैसे उपकरणों की मदद से छिड़काव की नई विधियां किसानों तक पहुंचाई जा रही हैं।

(Nano Fertilizer Campaign) किसानों के खेत में प्रदर्शन
कलेक्टर और कृषि विभाग रायगढ़ के मार्गदर्शन में खेतों में नैनो यूरिया छिड़काव (Nano Fertilizer Campaign) का प्रदर्शन किया जा रहा है। ग्राम कोड़तराई में किसान परमेश्वर पटेल, झारगुड़ा में हरकेश्वर पटेल और पंझर में नरेन्द्र पटेल के खेतों में एक-एक एकड़ में धान की फसल पर नैनो यूरिया का प्रयोग किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान न सिर्फ लाभार्थी किसान, बल्कि गांव के अन्य किसानों को भी बुलाकर तकनीक का अवलोकन कराया गया।
(Nano Fertilizer Campaign) किसानों को मिला भरोसा
प्रदर्शन कार्यक्रम में उप संचालक कृषि ने बताया कि नैनो यूरिया पारंपरिक रासायनिक उर्वरकों (Nano Fertilizer Campaign) पर निर्भरता कम करेगा। इससे उत्पादन लागत घटेगी और किसानों को अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने किसानों को छिड़काव की विधि, मात्रा और समय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, इफको प्रतिनिधि और स्थानीय किसान उपस्थित थे।
किसानों का अनुभव
प्रदर्शन देखने वाले किसानों ने कहा कि नैनो यूरिया का उपयोग पारंपरिक यूरिया की तुलना में सस्ता और आसान है। किसान परमेश्वर पटेल ने बताया कि यह बोतल पैकिंग में आता है, जिससे खेत तक लाना और छिड़काव करना सुविधाजनक है। फसलों पर इसका असर जल्दी और समान रूप से दिखाई देता है। पौधों की बढ़वार संतुलित होती है और उपज बढ़ने की संभावना रहती है। किसानों ने माना कि यह तकनीक (Nano Fertilizer Campaign) खेती को ज्यादा किफायती और टिकाऊ बनाएगी।
नवंबर-दिसंबर में होगा बड़ा विस्तार
उप संचालक कृषि रायगढ़ ने बताया कि अभी चयनित स्थानों पर नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन चल रहा है। आने वाले नवंबर और दिसंबर में यह अभियान पूरे जिले में बड़े स्तर पर चलाया जाएगा। सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों को डेमो देंगे और उन्हें नैनो यूरिया के प्रयोग के फायदे बताएंगे। इसके साथ ही विकसित कृषि संकल्प यात्रा के दौरान भी इस तकनीक को किसानों तक पहुंचाने की योजना है।
