Mumbai News. : आगामी महानगरपालिका चुनाव (BMC Election 2025) को लेकर शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अगले 100 दिनों का रोडमैप बनाया है। इसको लेकर ठाकरे ने मुंबई (Mumbai News) के सभी विभाग प्रमुखों, गट प्रमुखों और शाखा प्रमुखों को बैठक में आदेश दिया कि आप चुनाव (BMC Election 2025) से पहले मैदान में उतरकर तैयारी करो, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS Alliance) अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ गठबंधन की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ो। ठाकरे ने कहा कि हमें इस चुनाव (BMC Election 2025) में सत्ता पक्ष के दलों को हराने का संकल्प लेना है।
उद्धव ने बैठक में क्या कहा?
बैठक को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को चुनाव (BMC Election 2025) की गंभीरता से तैयारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अब चुनाव में केवल 100 दिन शेष हैं। हमें पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरना है और सत्ताधारी दलों को हराने का संकल्प लेना है। ठाकरे ने बैठक में मनसे (MNS Alliance) के साथ संभावित गठबंधन पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि राज ठाकरे के साथ गठबंधन करने की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ो, बस आपको चुनाव मैदान में उतरकर तैयारी करनी है। फिलहाल गठबंधन पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, इसलिए ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को मुंबई (Mumbai Politics) के सभी 227 वार्डों में पूरी तैयारी करने को कहा है।
ठाकरे बंधुओं ने मिलकर बीएमसी की सत्ता हासिल की तो खुशी होगी- शरद पवार(Mumbai News)
राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आगामी बीएमसी चुनाव (BMC Election 2025) यदि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ आकर बीएमसी की सत्ता हासिल करते हैं, तो यह उनके लिए बेहद संतोषजनक और खुशी की बात होगी। मुंबई (Mumbai Politics) की राजनीति में यह एक नया मोड़ ला सकता है। पवार ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक (Mumbai News) परिस्थितियों में विपक्षी एकता (Opposition Unity) और वैचारिक समानता पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।
राज के साथ आने की स्थिति में आलाकमान करेगा फैसला- वर्षा गायकवाड़
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि हम भी उद्धव और राज ठाकरे के एक साथ आने की बात सुन रहे हैं। गायकवाड़ ने कहा कि अगर दोनों ठाकरे भाई एक साथ आते हैं तो महाविकास आघाडी में चुनाव (BMC Election 2025) एक साथ लड़ने को लेकर फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा। अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी एकता (Opposition Unity) अगर मजबूत होती है तो बीजेपी (Mumbai News) के लिए चुनौती और कठिन होगी।
