July 2, 2025

Mrs India : CG की बहू बनी मिसेज यूनिवर्स, श्रीलंका में बिखेरा अपना जलवा

janjgir News : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के चांपा की बहू व इंदौर शहर की बेटी चेतना जोशी तिवारी (29) ने मिसेज इंडिया 2023 (Mrs India) का खिताब जीतकर शहर के साथ ही जिला, प्रदेश व देश को गौरवान्वित किया है. वह अब देश की सबसे खूबसूरत विवाहित महिला बन गई है.  देश भर के 75 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए चांपा की 29 वर्षीया चेतना जोशी तिवारी ने मिसेज इंडिया का खिताब जीता है. उन्होंने श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में 13 से 19 जुलाई को मिसेज यूनिवर्स स्पर्धा में प्रस्तुति दिया. नगर के राजेश तिवारी अनिता तिवारी की पुत्रवधू व निलेश तिवारी की धर्मपत्नी हैं.

75 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ जीता खिताब

चेतना जोशी तिवारी ने मिसेज इंडिया (Mrs India)  का ताज जीतकर चांपा नगर सहित जिला, छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया है. चेतना ने इस प्रतिस्पर्धा में देशभर से आये 75 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मिसेज इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया हैं. इस खिताब को हासिल करने में काफी मेहनत, परिश्रम, धैर्य और लगन का के चलते इस मुकाम तक पहुंची हैं. मूलतः इंदौर में पली-बढ़ी और चांपा में ब्याही गई चेतना जोशी तिवारी ने बताया कि परिवार के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था. चेतना की इस उपलब्धि पर स्वजन समेत लोगों ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. चेतना के ससुर राजेश तिवारी ने बताया कि दो साल पूर्व निलेश और चेतना का विवाह हुआ है.

75 सुंदरियों ने आजमाई किस्मत

श्रीलंका में इस इवेंट की शुरुआत 13 जुलाई से हुई थी. जिसका फिनाले 19 जुलाई को हुआ. जिसमे कुल 75 सुंदरियों ने इस इवेंट में अपनी किस्मत आजमाई थी. ग्रैंड फिनाले में मिसेड इंडिया का ताज चेतना तिवारी जोशी के सिर सजा. चेतना ने लहंगा, तो कभी साड़ी पहने हुए काफी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.

महिलाओं की लिए बनी प्रेरणा

चेतना (Mrs India) एक अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक हैं और आराध्यम योग स्टूडियो की संस्थापक हैं. इसके साथ ही आर्ट ऑफ लिविंग की हैप्पीनेस कोर्स की फैकल्टी, बाल शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली एक सामाजिक कार्यकर्ता और एंटरप्रन्योर भी हैं. वे रेनिसा यूनिवर्सिटी में योग स्कूल की एचओडी हैं. एक ट्रेडिशनल पारिवारिक पृष्ठभूमि वाली चेतना ने समाज में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत लंबे समय तक संघर्ष किया है. चेतना के संघर्ष ने महिलाओं को प्रेरित किया है.