Mouni Roy : मौनी रॉय ने गॉथिक क्वार्टर में दिए सिजलिंग पोज, फैंस हुए क्लीन बोल्ड

Mouni Roy Latest Photo : बालीवुड़ एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों स्पेन में अपने पति सूरज नांबियार के साथ रोमांटिक वेकेशन मना रही हैं. दोनों की तस्वीरें अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं..Previewबॉलीवुड एक्ट्रेस सिर्फ अपनी फिटनेस ही नहीं एक्टिंग से भी लोगों का खूब दिल जीतती हैं. वहीं इन दिनों वो काम से दूर पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ शेयर की हैं.Preview

इन तस्वीरों में मोनी बेज कलर की आफ शोल्डर बाडीकान ड्रेस में फैंस का दिल चुराती नजर आ रही है।

Preview

मौनी रॉय और उनके पति सूरज नांबियार स्पेन में रोमांटिक वेकेशन्स पर हैं. जिसकी तस्वीरें अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

Previewबता दें कि मौनी रॉय ने अपना एक्टिंग करियर टीवी से शुरू किया था. लेकिन अब वो बॉलीवुड में भी अपनी दमदार पहचान बना चुकी हैं.

Preview

Preview

Preview‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘नागिन’ जैसे टीवी शो में संस्कारी बहू का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस मौनी रॉय अब  बॉलीवुड की फैशनिस्टा हैं.

Preview

Previewमौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो फैन्स के साथ अपनी तस्वीरें और रील्स शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में मौनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बार्सिलोना, स्पेन से कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका किलर लुक देखने को मिल रहा है. यही नहीं मौनी की ये तस्वीरें देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं.

https://www.instagram.com/p/C8b9TeatSTe/

https://www.instagram.com/p/C8UARhXNaaN/

https://www.instagram.com/reel/C8RkI-_NnXG/

https://www.instagram.com/p/C8FDgm2t1U1/

https://www.instagram.com/reel/C7ttkd7SbSv/

https://www.instagram.com/p/C7oc6fXNmRE/

https://www.instagram.com/p/C63Tj2Jt6sq/