Mouni Roy : मौनी रॉय ने ऑफ व्हाइट लहंगा पहन मचाया अपनी खूबसूरती से तहलका, तस्वीरें देख हर कोई हो रहा फिदा

Mouni Roy latest Pics : बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) हमेशा अपने ग्लैमरस लुक्स के कारण सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती हैं। उनका बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर आते ही फैंस के बीच छा जाता है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने लहंगे में अपनी बेहद ही खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनका कातिलाना अंदाज देखकर फैंस एक बार फिर से अपने होश खो बैठे हैं। देखिए एक्ट्रेस का अबतक का स्टनिंग लुक…Mouni roy sareeमौनी रॉय सोशल मीडिया स्टार हैं। उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी और अब वो बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है।mouni royअब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट एथनिक लुक्स में कुछ बेहद ही ग्लैमरस फोटोज शेयर किया है, जिसमें वो बेहद ही स्टनिंग अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं।mouni roy latest newsलेटेस्ट तस्वीरों में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट कलर का बेहद ही शानदार लहंगा पहना हुआ है। मौनी रॉय का ये लुक फैंस को बेहद ही शानदार लग रहा हैMouni Royबता दें कि एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अक्सर अपने लुक्स से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं।Mouni Roy Instagramउनका फैशन स्टेटमेंट देखकर अक्सर सोशल मीडिया पर तबाही मच जाती है।imouniroy_1662440606_2921085981206246869_291056203एक्ट्रेस मौनी रॉय ने टीवी में डेब्यू करने के बाद से एक्टिंग की लाइन में एक लंबा सफर तय किया है। लेकिन नागिन सीरियल में एक्टिंग के बाद से वो लोगों के बीच छा गईं।imouniroy_1728289363_3473465393223722507_291056203मौनी रॉय ने साल 2018 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। पिछले साल मौनी को अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया।imouniroy_1712906585_3344425300023240389_291056203 (1)

Photo Credit: imouniroy/ Instagram Share