Chhattisgarh Rains : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शुक्रवार शाम होते ही झमाझम बारिश शुरू हो गई है। वहीं रायपुर में भी मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 12 दिनों तक बीजापुर और सुकमा में अटका मानसून शुक्रवार को रायपुर, पेंड्रा, कोरबा और रायगढ़ जिले के कुछ हिस्से तक पहुंच गया। वहीं धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव और दुर्ग तक सक्रिय हो गया है।
मानसून के अगले दो-तीन दिनों में रायपुर से बिलासपुर तक एक्टिव होने की संभावना है। अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेशभर में अच्छी बारिश की हो सकती है। आधे छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय होने के कारण कई इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शाम ढलते ही झमझम बारिश होने लगी है। मौसम में आए बदलाव से एक ओर जहां भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं अब किसान खेती किसानी के काम में व्यस्त हो जाएंगे। दूसरी ओर नगर पंचायत भटगांव में तेज बारिश और आंधी-तूफान के चलते रोड पर लगे PWD साइन बोर्ड टूट गए हैं।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना है। इस दौरान पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा। भले ही मानसून अब तक थोड़ा कमजोर रहा है, लेकिन अगले कुछ दिनों में होने वाली बारिश से जून में पानी का कोटा बहुत हद तक पूरा हो जाएगा।