PM Narendra Modi Chhattisgarh Jagdalpur Visit LIVE Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी (Modi Jagdalpur LIVE ) इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। आप ही बताए गरीबों को जिन्होंने लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए की नहीं। मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म किया उन्होंने बचाने का काम किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वे बस्तर के छोटे से गांव आमाबाल में आयोजित सभा (Modi Jagdalpur LIVE ) को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसे। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सरकार में हुए घोटाला का जिक्र किया। उन्होंने 70 साल वर्सेस 10 साल के विकास कार्यों की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार्यों को बचाने का काम करती है।
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के उसे बयान का भी जिक्र किया जिसमें महंत ने प्रधानमंत्री का सिर फोड़ने की बात कही थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वाले लाठी से मोदी का सिर्फ फोड़ने की धमकी दे रहे हैं; मोदी गरीबों का बेटा है सर ऊंचा करके चलता है किसी धमकी से डरने वाला नहीं है। बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप हैं। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है।
मोदी के भाषण की बड़ी बातें
- यहां के युवाओं को जिसने धोखा दिया है। उनकी तेजी से जांच हो रही है
- मैंने 3 करोड़ बहने को लखपति बनाने का फैसला किया है। आदिवासी समाज का उत्थान करना है।
- छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा एकलव्य कॉलेज है। जिसको किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी ने पूजा है।
- 24 हजार करोड़ की पीएम जन मन योजना शुरू की गई। इससे आदिवासियों के जीवन को बेहतर बनाया जाएगा।
- मेरा लक्ष्य देश को विकसित बनाना है। यहां के पूरे परिवार को विकसित बनाना है।
- छत्तीसगढ़ से मेरा इतना प्यार है कि देश के कई प्रधानमंत्री से भी ज्यादा मैं यहां आया हूं। परिवार से मेरा राम-राम कहना।
- गरीब कह रहा खर्च कम कराए बचत बढ़ाए बार-बार फिर एक बार मोदी सरकार।
- कोरोना काल में मैने कहा था मैं देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं।
- मोदी ने आपको मुफ्त टीका लगाया, गरीबों को मुफ्त राशन की दुकानें खुलवाई
- मुफ्त राशन और मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए 4 लाख करोड़ खर्च की गई। आगे भी मुफ्त राशन की योजना जारी रहेगी।