CG ACCIDENT BREAKING : छत्तीसगढ़ के भाटापारा (MLA Indra Sao Car Accident) से कांग्रेस विधायक इंद्र साव एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। रविवार को वे कुंभ मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी उनकी कार और एक ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में विधायक इंद्र साव और उनके परिजन घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, विधायक इंद्र कुमार साव (MLA Indra Sao Car Accident) अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज में कल से शुरु कुंभ मेला में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उनकी कार बलरामपुर जिले के सोनभद्र के बहमनी थाना क्षेत्र में पहुंची थी। तभी उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से को भारी नुकसान हुआ।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना (MLA Indra Sao Car Accident) के बाद क्षेत्र के नेताओं और समर्थकों में चिंता की लहर दौड़ गई। कांग्रेस नेताओं ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए विधायक और उनके परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।