MI VS DC : मुंबई ने दिल्ली को 235 रन का टारगेट दिया, आखिरी 3 ओवर में 67 रन बने

MI VS DC IPL LIVE Score 2024 Update : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से है. दोनों टीमों (MI VS DC) के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को जीत के लिए 235 रनों का टारगेट दिया है.

मुंबई के लिए टिम डेविड ने 21 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. वहीं रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए. शेफर्ड ने अपनी पारी में तीन चौके और चार सिक्स लगाया. पारी के आखिरी ओवर में शेफर्ड ने एनरिक नॉर्किया की गेंदों पर कुल 32 रन बनाए. रोहित शर्मा (49), हार्दिक पंड्या (39) और ईशान किशन (42) ने भी शानदार पारियां खेली.

आखिरी तीन ओवर में मुंबई (MI VS DC)  के बल्लेबाजों नेे ताबड़तोड़ बैटिंग की. 16 ओवर में मुंबई का स्कोर 150 रन था. 17वें ओवर से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

17वां ओवर डालने आए खलील अहमद की बॉल पर दो छक्के पड़े। पहला सिक्स टिम डेविड ने ओवर की चौथी बॉल पर जमाया, फिर हार्दिक ने आखिरी बॉल पर सिक्स जमाया। ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 167/4 रहा।

19वें ओवर में मुंबई ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड ने ईशांत शर्मा के ओवर में 19 रन बनाए। इस ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 202/5 रहा। वहीं 20वें ओवर में कुल 32 रन बने। जो इस सीजन का अब तक का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। इस ओवर में शेफर्ड ने एनरिक नॉर्किया की गेंदों पर कुल 32 रन बनाए

मुंबई इंडियंस की पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
रोहित शर्मा 49 अक्षर पटेल 1-80
सूर्यकुमार यादव 0 एनरिक नॉर्किया 2-81
ईशान किशन 42 अक्षर पटेल 3-111
तिलक वर्मा 6 खलील अहमद 4-123
हार्दिक पंड्या 39 एनरिक नॉर्किया 5-181