IPL 2024 : 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस IPL-2024 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई है। टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 रन से हराया। कोलकाता ने वानखेड़े मैदान पर मुंबई (MI) को 12 साल बाद हराया। नाइट राइडर्स को इस मैदान पर मुंबई के खिलाफ आखिरी जीत 2012 में मिली थी। इसी के साथ मुंबई 17वें सीजन के प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी, टीम 9वें नंबर पर है। वहीं कोलकाता ने दूसरे नंबर पर अपनी सिचुएशन स्ट्रॉन्ग कर ली।
शुक्रवार को मुंबई (MI) ने होमग्राउंड में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता 19.5 ओवर में 169 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में मुंबई 18.5 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके, जबकि वेंकटेश अय्यर ने 52 बॉल पर 70 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Mitchell Starc with the final wicket for @KKRiders 💪
Watch the recap on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/aUz2emSPdV
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2024
KKR से वेंकटेश अय्यर की फिफ्टी के अलावा, मनीष पांडे ने 31 बॉल पर 42 रन बनाए। नुवान थुषारा और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। एक विकेट पीयूष चावला के हिस्से आया।
MI के लिए सूर्यकुमार यादव ने 35 बॉल पर 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। स्टार्क के अलावा, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 2-2 विकेट मिले।
A skier by Phil Salt 🫡
Andre Russell provides the prized wicket of Suryakumar Yadav 🙌#MI require 32 runs from 12 balls!
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema #TATAIPL | #MIvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/D58vQ00YeN
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2024
आज बाहर हो सकती है RCB : 17वें सीजन में गुजरात टाइटंस का सामना आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से बेंगलुरु में होगा। बेंगलुरु 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार से 6 पॉइंट्स लेकर 10वें नंबर पर है। गुजरात को हराने पर टीम 8 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर पहुंच जाएगी। हारने पर RCB भी मुंबई की तरह प्लेऑफ रेस से बाहर हो जाएगी।
गुजरात के पास प्लेऑफ की आखिरी उम्मीदें बचीं : गुजरात टाइटंस के 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार से 8 पॉइंट्स हैं। पॉइंट्स टेबल में सबसे खराब रन रेट के कारण टीम 8वें नंबर पर है। बेंगलुरु को हराने पर टीम 10 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर पहुंच जाएगी और अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखेगी। हारने पर टीम 9वें नंबर पर पहुंच जाएगी, इसके बाद उन्हें क्वालिफाई करने के लिए सभी मैच जीतने के साथ बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।