Thursday, May 1, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MI : आईपीएल में ये कमाल करने वाली एमआई इकलौती टीम, आज तक नहीं कर सकीं बाकी टीमें

IPL 2024 MI : आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे बार-बार उसे दोहराने वाली भी वही है. मतलब वो कमाल ऐसा है जिसे आज तक कोई दूसरी टीम कर ही नहीं सकी है. PL 2024 में लगातार 3 हार के बाद मुंबई इंडियंस जीत की पटरी पर लौट चुकी है. उसने अब लगातार दो मुकाबले जीत लिए हैं. हालांकि, RCB के खिलाफ मिली उसकी जीत में वो कमाल नजर आया, वैसा उसने चौथी बार कर दिखाया है.

मुंबई इंडियंस के जिस कमाल की बात हम कर रहे हैं वो सबसे तेज 190 प्लस के टारगेट को हासिल कर मुकाबला जीतने से जुड़ा है. अब तक किसी टीम ने 3 या उससे ज्यादा ओवर शेष रहते इतने बड़े लक्ष्य को हासिल किया है. (Photo: PTI)
मुंबई इंडियंस के जिस कमाल की बात हम कर रहे हैं वो सबसे तेज 190 प्लस के टारगेट को हासिल कर मुकाबला जीतने से जुड़ा है. अब तक किसी टीम ने 3 या उससे ज्यादा ओवर शेष रहते इतने बड़े लक्ष्य को हासिल किया है.
लेकिन, RCB के खिलाफ 197 रन का टारगेट 15.3 ओवर में चेज कर मुंबई इंडियंस ने ऐसा चौथी बार कर दिखाया है. (Photo: PTI)
लेकिन, RCB के खिलाफ 197 रन का टारगेट 15.3 ओवर में चेज कर मुंबई इंडियंस ने ऐसा चौथी बार कर दिखाया है.
RCB के खिलाफ वानखेड़े पर चेज किया हुआ 190 प्लस का टारगेट मुंबई इंडियंस का तीसरा सबसे फास्टेस्ट चेज है. उसने RCB के ही खिलाफ पिछले सीजन 16.3 ओवर के रिकॉर्ड को बेहतर किया है. (Photo: PTI)
RCB के खिलाफ वानखेड़े पर चेज किया हुआ 190 प्लस का टारगेट मुंबई इंडियंस का तीसरा सबसे फास्टेस्ट चेज है. उसने RCB के ही खिलाफ पिछले सीजन 16.3 ओवर के रिकॉर्ड को बेहतर किया है.

मुंबई इंडियंस ने सबसे तेज 190 प्लस का टारगेट राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ IPL 2014 में 14.4 ओवर में चेज किया था. वो मैच भी वानखेड़े पर खेला गया था. उसके बाद उसने IPL 2017 में पंजाब के खिलाफ 190 प्लस रन चेज 15.3 ओवर में किया था. ये मुकाबला इंदौर में हुआ था. (Photo: PTI)

मुंबई इंडियंस ने सबसे तेज 190 प्लस का टारगेट राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ IPL 2014 में 14.4 ओवर में चेज किया था. वो मैच भी वानखेड़े पर खेला गया था. उसके बाद उसने IPL 2017 में पंजाब के खिलाफ 190 प्लस रन चेज 15.3 ओवर में किया था. ये मुकाबला इंदौर में हुआ था.

Most Popular