MG Majestor : बोल्ड डिजाइन, पावरफुल डीजल इंजन! Fortuner को सीधी टक्कर देने आ रही है नई एमजी मैजेस्टर

MG Motor India : एमजी मैजेस्टर को कंपनी ने हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया था। यह MG Majestor की भारतीय बाजार में 7वीं कार होगी, जिसे मौजूदा Hector और Gloster से ऊपर पोजिशन किया जाएगा। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Toyota Fortuner जैसे पॉपुलर मॉडल से होने वाला है।

MG Motor भारतीय SUV मार्केट में बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी नई फ्लैगशिप फुल-साइज SUV MG Majestor को लॉन्च करने जा रही है। नई MG Majestor को 12 फरवरी 2026 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। यह SUV मौजूदा Gloster से ऊपर पोजिशन की जाएगी और उन ग्राहकों को टारगेट करेगी जो दमदार, प्रीमियम और मजबूत फुल-साइज SUV की तलाश में हैं। लॉन्च से पहले ही MG Majestor को लेकर ऑटो इंडस्ट्री में जबरदस्त चर्चा शुरू हो चुकी है।

MG Majestor लुक और डिजाइन

MG Majestor का डिजाइन इंटरनेशनल मार्केट में बिकने वाली Maxus D90 SUV से काफी हद तक इंस्पायर्ड है। इसके फ्रंट में बड़ा और बोल्ड ग्रिल दिया गया है, जिसमें ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स नजर आते हैं। वर्टिकल LED हेडलैंप और पतले आइब्रो-स्टाइल DRL इसे एक एग्रेसिव और प्रीमियम लुक देते हैं। ब्लैक बंपर और सिल्वर इंसर्ट SUV के मजबूत और रग्ड कैरेक्टर को और उभारते हैं। MG Majestor साइज के मामले में मौजूदा Gloster से बड़ी हो सकती है।

MG Majestor India launch on February 12

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें मोटी बॉडी क्लैडिंग, ड्यूल-टोन 19 इंच अलॉय व्हील, ब्लैक डोर हैंडल और ब्लैक रूफ रेल्स दिए गए हैं। रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट, ब्लैक बंपर, सिल्वर स्किड प्लेट और ट्विन एग्जॉस्ट-स्टाइल एलिमेंट्स इसे प्रीमियम और दमदार फिनिश देते हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

ऑटो एक्सपो में MG Majestor का पूरा इंटीरियर सामने नहीं आया, लेकिन स्पाई तस्वीरों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका केबिन Maxus D90 जैसा हो सकता है। इसमें 12.3 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलने की उम्मीद है। गियर सेलेक्टर को स्टीयरिंग कॉलम पर माउंट किया जा सकता है।

MG Majestor India launch on February 12

MG Majestor को Gloster से ऊपर पोजिशन किया जाएगा, इसलिए इसमें और भी ज्यादा एडवांस फीचर्स मिलने की संभावना है। Gloster में पहले से ही पैनोरमिक सनरूफ, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, मसाज फंक्शन वाली पावर सीट्स और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। Majestor में इनसे भी ज्यादा प्रीमियम और हाई-टेक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। MG Majestor में 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है।

MG Majestor India launch on February 12
इंजन और परफॉर्मेंस

इस फुल-साइज SUV में 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिए जाने की उम्मीद है। यह इंजन करीब 216 hp की पावर और 479 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4WD सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। कुल मिलाकर MG Majestor भारतीय फुल-साइज SUV सेगमेंट में एक मजबूत और कड़े प्रतिद्वंदी के रूप में एंट्री कर सकती है।

MG Majestor India launch on February 12

क्या होगी कीमत

हालांकि लॉन्च से पहले कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि MG Majestor को लगभग 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Toyota Fortuner, Jeep Meridian और Skoda Kodiaq जैसी लोकप्रिय फुल-साइज SUV से होगा।