Maruti Suzuki GST Price Cut : Bullet जैसी बाइक से बस थोड़ी महंगी रह गई कार…! GST छूट के बाद देखें Maruti की कारों की नई प्राइस लिस्ट

Maruti Cars GST Price : त्योहारी सीजन से ठीक पहले गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर में हुए बदलाव का सीधा असर कारों की कीमतों पर दिख रहा है। सरकार ने GST दरों में ऐसी कटौती की है कि मारुति की कारें (Maruti Suzuki GST Price Cut) अब कीमत के मामले में बुलेट जैसी हाई-परफॉर्मेंस बाइक्स से थोड़ी ही महंगी रह गई हैं। पहले जहां चार पहिया खरीदने का ख्याल आते ही जेब टटोलनी पड़ती थी, अब हालत ये हो गई है कि “हैवी बाइक लूं या मारुति कार?” वाली दुविधा खड़ी हो गई है।

जी हां, मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमत में करीब 1.29 लाख रुपये तक की बड़ी कटौती की है। इसके बाद कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे किफायती कार की शुरुआती कीमत मात्र 3.50 लाख रुपये हो गई है। अब ऑल्टो K10 कंपनी की सबसे सस्ती कार नहीं रही, बल्कि इससे भी कम दाम में Maruti S-Presso उपलब्ध हो रही है।

Maruti Suzuki GST Price Cut
Maruti Suzuki GST Price Cut

मारुति का बड़ा ऐलान

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हाल ही में हुए जीएसटी सुधार (Maruti Suzuki GST Price Cut) का लाभ कंपनी सीधे ग्राहकों तक पहुंचा रही है। इसके चलते कारों की कीमतों में 1.29 लाख रुपये तक की कमी की गई है, जो मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग है।

बाइक लूं या कार… वाला कन्फ्यूजन?

अब जब मारुति की एंट्री-लेवल कारों की कीमत 3.50 लाख रुपये से शुरू हो रही है, तो ग्राहकों के बीच सवाल उठ रहा है कि महंगी बाइक लें या कार (Maruti Suzuki GST Price Cut)। इस फेस्टिव सीजन में कई लोग जो हैवी इंजन क्षमता वाली परफॉर्मेंस बाइक्स खरीदने का सोच रहे थे, अब वे कार खरीदने पर भी विचार कर रहे हैं। हालांकि, जीएसटी छूट का असर बाइक्स की कीमत पर भी पड़ा है, लेकिन हैवी बाइक्स अब भी लगभग 2 लाख रुपये तक आ रही हैं। वहीं कारों की ईएमआई और बाइक की ईएमआई में ज्यादा अंतर नहीं रह गया है।

Maruti Suzuki GST Price Cut
Maruti Suzuki GST Price Cut

एंट्री लेवल मिनी-सेगमेंट

GST छूट का सबसे बड़ा फायदा Maruti S-Presso को मिला है। इसकी कीमत में 1,29,600 रुपये तक की कटौती हुई है और अब इसकी शुरुआती कीमत 3,49,900 रुपये हो गई है। Alto K10 के दाम 1,07,600 रुपये घटकर 3,69,900 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गए हैं।

कॉम्पैक्ट सेगमेंट

मारुति की टॉल-ब्वॉय Wagon R की कीमत में 79,600 रुपये की कमी की गई है और इसकी शुरुआती कीमत अब 5 लाख रुपये से कम हो गई है। इग्निस पर ग्राहक 71,300 रुपये तक की बचत कर सकते हैं, जिसकी शुरुआती कीमत अब 5.35 लाख रुपये हो गई है। Dzire के दाम 87,700 रुपये घटे हैं और अब यह 6.25 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं थर्ड-जेनरेशन Swift की कीमत में 84,600 रुपये की कमी हुई है और अब इसकी शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपये हो गई है।

Maruti Suzuki GST Price Cut
Maruti Suzuki GST Price Cut

SUV और MPV रेंज

मारुति की सबसे सस्ती SUV Fronx की कीमत 1,12,600 रुपये घटकर 6.85 लाख रुपये हो गई है। Brezza अब 8.26 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि पहले 8.69 लाख रुपये थी। Jimny के दाम में 51,900 रुपये की कटौती की गई है। Ertiga की शुरुआती कीमत अब 8.80 लाख रुपये हो गई है, जबकि XL6 की कीमत 11.52 लाख रुपये से शुरू हो रही है। वैन सेगमेंट की Eeco की कीमत 68,000 रुपये घटकर 5.18 लाख रुपये रह गई है। Invicto के दाम में 61,700 रुपये की मामूली कटौती हुई है और इसकी नई शुरुआती कीमत 24.98 लाख रुपये हो गई है।

कंपनी का दावा

मारुति सुजुकी के पार्थो बनर्जी ने कहा कि कारों की कीमत में हुई यह कटौती (Maruti Suzuki GST Price Cut) फीचर्स या टेक्नोलॉजी में किसी बदलाव के बिना लागू की गई है। जीएसटी छूट के बाद कारों की डिमांड में तेजी आने की संभावना है। नई कीमतें आगामी 22 सितंबर से देशभर के सभी डीलरशिप पर लागू होंगी।