Baramkela News : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत हट्टापाली के आश्रित ग्राम मंजूरपाली (Manjurpali Cricket Tournament) में ओपन चैलेंज टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर इस टूर्नामेंट की शुरुआत 12 फरवरी से होगी, जो 16 फरवरी तक चलेगा।
प्रतियोगिता (Manjurpali Cricket Tournament) में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका मिलेगा। विजेता टीम को ₹70,000 का प्रथम पुरस्कार आयोजक समिति द्वारा प्रदान किया जाएगा।
जबकि उपविजेता टीम को ₹35,000 का इनाम ग्राम के सरपंच द्वारा दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ₹4,500 की एंट्री फीस रखी गई है, जिसे 8 फरवरी तक जमा करना अनिवार्य होगा।
हर मैच में रहेगा जोश और उत्साह (Manjurpali Cricket Tournament)
आयोजन समिति के सदस्य विनोद नायक ने बताया कि यह प्रतियोगिता लगातार तीसरे वर्ष आयोजित की जा रही है और इसे यादगार बनाने के लिए पूरा गांव जुटा हुआ है। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मदन नायक द्वारा दिया जाएगा, जबकि डीजे साउंड सिस्टम की व्यवस्था प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी एल्बम निर्माता, निर्देशक और महशूर सिंगर निराकार पटेल द्वारा की जाएगी।
नियम और शर्तें
0 एलबीडब्ल्यू छोड़कर सभी क्रिकेट नियम लागू होंगे।
0 थ्रो बाल मान्य नहीं होगा।
0 ड्रेस कोड अनिवार्य रहेगा।
0 खिलाड़ियों की चोट की जिम्मेदारी स्वयं की होगी।
0 किसी भी विवाद की स्थिति में आयोजक समिति का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा।
गांव में क्रिकेट का महाकुंभ (Manjurpali Cricket Tournament)
आयोजन समिति के सदस्य पुस्तम पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए पूरे गांव के लोग एकजुट होकर मेहनत कर रहे हैं। मोहित पटेल ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता सिर्फ खेल नहीं, बल्कि गांव में उत्सव का माहौल लेकर आती है, जिसमें युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलता है।
अजय सिदार ने बताया कि इस टूर्नामेंट से गांव के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। रोमांचक मुकाबलों के लिए खिलाड़ी और दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 12 फरवरी से 16 फरवरी तक मंजूरपाली में क्रिकेट का महाकुंभ लगेगा, जिसमें हर चौके-छक्के के साथ रोमांच बढ़ता जाएगा।