June 30, 2025

Mangur Fish : 3 टन मछलियों को पुलिस व मत्स्य विभाग ने गड्ढा खोदकर कर दिया नष्ट, लाखों में थी कीमत

Kondagoan News : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के नेशनल हाईवे 30 पर सारबेड़ा के पास मछली से भरा ट्रक खराब हो गया था. जिसके कारण मछली (Mangur Fish) को दूसरे वाहन में लोड कर रहे थे. इसके बाद मुखबिर ने इसकी सूचना मत्स्य विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को दी. सूचना मिलते ही मत्स्य विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग मौके पर पहुंची. और देखते ही विभाग हक्का बक्का रह गई. मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है.

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, नेशनल हाईवे 30 पर सारबेड़ा के समीप प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली (Mangur Fish) से भरा ट्रक खराब हो गया था. जिसके कारण मछली को दूसरे वाहन में लोड कर रहे थे. इसके बाद मुखबिर ने इसकी सूचना मत्स्य विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को दी. सूचना मिलते ही मत्स्य विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग मौके पर पहुंची.

बताया जा रहा है कि ट्रक में 3 टन प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली (Mangur Fish) को भरकर आंध्रप्रदेश से उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था. जिसकी कीमत 5 लाख रूपए बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक में रखी प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली को गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिया. मत्स्य विभाग ने बताया कि, वर्ष 2000 से इसके उत्पादन और परिवहन पर बैन है. फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.