Friday, November 22, 2024

Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त जारी करने की तिथि बदली, सीएम बोले-

CG Mahtari Vandan Yojana Third Installmen : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की तीसरी किस्त आज जारी होने वाली थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने राशि जारी करने की नई तिथि भी बताई है। प्रदेश की 70 लाख 12 हजार से ज्यादा महिलाओं के खाते में करीब 655 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।

ads1

प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरुआत 10 मार्च से हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना की शुरुआत की थी। इसके बाद 2 और 3 अप्रैल को योजना की दूसरी किस्त जारी की गई। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को एक-एक हजार रुपये दिए जाते हैं। महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए मिलेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की थी कि इस बार महतारी वंदन योजना के पैसे तय समय पर ही आएंगे। राशि का भुगतान हर महीने के पहले सप्ताह में ही किया जाना है। आज रायपुर के गांधी मैदान में आयोजित श्रम दिवस कार्यक्रम में राशि जारी करने की बात कही थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसको स्थगित कर दिया गया है।

अब इस योजना की राशि कल 2 मई को जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त कल गुरुवार 2 मई को देने की बात कही है। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना से मिलने वाली राशि से समाज में बहुत बदलाव आ रहा है।

एक मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाओं के हाथों में हर महीने एक हजार इकट्ठे आना बहुत बड़ी बात है। इससे महिलाओं को सहयोग बहुत सहयोग मिल रहा है। गौरतलब है कि विष्णु सरकार महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को अब तक दो किश्त दे चुकी है। तीसरी किश्त 2 मई को देने की बात सीएम साय ने कही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular