Notice Issued : छत्तीसगढ़ के महासमुंद (Mahasamund News) कलेक्टर विनय लंगेह ने धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने विकासखण्ड पिथौरा के पथरला, जाड़ामुड़ा, आरंगी और नरसैयापलम धान उपार्जन केन्द्रों का अवलोकन किया।
(Mahasamund News) निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुसार, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक एवं प्रभारी सहकारिता विस्तार अधिकारी एसके डे को विकासखण्ड पिथौरा में संचालित धान उपार्जन केन्द्रों का उचित निरीक्षण और पर्यवेक्षण नहीं करने पाया गया। पथरला, जाड़ामुड़ा और नरसैयापलम जैसे उपार्जन केन्द्रों में पिछले दिनों के धान के बोरे बिना स्टेकिंग के अव्यवस्थित रूप से रखे गए थे, जो भौतिक सत्यापन के लिए अनुपयुक्त थे।
धान खरीदी के दिन ही स्टेकिंग का कार्य पूरा किया जाना चाहिए था। इसके अलावा, बारदाना भी अव्यवस्थित रूप से रखा गया था, जो गिनती के लिए योग्य नहीं था। बारदानों पर स्टेनसिल नहीं लगे थे और किसानों की सहमति से रकबा समर्पण के कार्य में लापरवाही देखी गई।
(Mahasamund News)फड़ की अव्यवस्था और धान से भरे बोरों की स्टेकिंग न होने के कारण कृषकों को धान खरीदी के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कलेक्टर ने उपरोक्त कृत्य के लिए छ.ग. कर्मचारी सिविल सेवा आचरण नियम के प्रावधानों के तहत अनुशासनात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही करने नोटिस जारी किया है ।
नोटिस में पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर उन्हे स्पष्टीकरण व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर प्रस्तुत करने कहा गया है । निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने अथवा प्राप्त स्पष्टीकरण समाधानकारक नहीं होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा कलेक्टर ने खाद्य विभाग के साथ अंतरजिला (Mahasamund News) बहमनी चैक पोस्ट का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए ।